Manish Sisodia की रिहाई का जश्न मना रही AAP, शुरू किया सत्यमेव जयते DP कैंपने

By अंकित सिंह | Aug 13, 2024

आम आदमी पार्टी (आप) ने पार्टी नेता मनीष सिसोदिया की रिहाई के बाद "सत्य की जीत" का जश्न मनाने के लिए अब अपने सभी सोशल मीडिया हैंडल पर 'सत्यमेव जयते (सत्य की ही जीत) डिस्प्ले पिक्चर (डीपी)' अभियान शुरू किया है। मंगलवार को मीडिया को संबोधित करते हुए आप की वरिष्ठ नेता आतिशी ने कहा कि आखिरकार मनीष सिसोदिया जी के 17 महीने जेल में रहने के बाद भी सत्य की जीत हुई और सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर मनीष सिसोदिया को रिहा कर दिया गया। सत्य की जीत का जश्न मनाने के लिए हम सत्यमेव जयते डीपी अभियान शुरू कर रहे हैं।

 

इसे भी पढ़ें: Independence Day: हो गया साफ, दिल्ली में Atishi नहीं, बल्कि केजरीवाल सरकार के ये मंत्री फहराएंगे तिरंगा


अभियान के बारे में विस्तार से बताते हुए उन्होंने कहा कि आज से आम आदमी पार्टी के सभी सोशल मीडिया हैंडल पर सत्यमेव जयते डीपी अभियान शुरू किया जा रहा है, चाहे वह एक्स हो, फेसबुक हो या व्हाट्सएप हो। आम आदमी पार्टी के सभी नेता, कार्यकर्ता और पार्टी हैंडल अभियान के तहत सत्यमेव जयते की इस डिस्प्ले पिक्चर का इस्तेमाल करेंगे। आतिशी ने कहा कि पिछले दो वर्षों से आम आदमी पार्टी के नेतृत्व वाली दिल्ली सरकार को भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार द्वारा “परेशान” किया जा रहा है।

 

इसे भी पढ़ें: दिल्ली में Atishi को झंडा फहराने से कौन रोक रहा? AAP क्यों लगा रही LG पर आरोप?


आतिशी ने एक्स पर लिखा कि सत्य परेशान हो सकता है लेकिन पराजित नहीं..17 महीने तक सच्चाई के लिए लड़ते हुए आज मनीष सिसोदिया हम सबके बीच है। सच्चाई की इस जीत के उपलक्ष्य में आप 'सत्यमेव जयते' DP कैंपेन शुरू कर रही है। उन्होंने कहा कि आज से तानाशाही के ख़िलाफ़ सच्चाई की इस जंग में आम आदमी पार्टी के हर नेता और कार्यकर्ता के सोशल मीडिया अकाउंट पर यही DP होगी। आप भी सच्चाई की इस लड़ाई 'सत्यमेव जयते' कैंपेन में ज़रूर शामिल होइए।

प्रमुख खबरें

Sports Recap 2024: जीता टी20 वर्ल्ड कप का खिताब, लेकिन झेलनी पड़ी इन टीमों से हार

यहां आने में 4 घंटे लगते हैं, लेकिन किसी प्रधानमंत्री को यहां आने में 4 दशक लग गए, कुवैत में प्रवासी भारतीयों से बोले पीएम मोदी

चुनाव नियमों में सरकार ने किया बदलाव, इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड के सार्वजनिक निरीक्षण पर प्रतिबंध

BSNL ने OTTplay के साथ की साझेदारी, अब मुफ्त में मिलेंगे 300 से ज्यादा टीवी चैनल्स