CBI द्वारा Kejriwal की गिरफ्तारी के विरोध में AAP ने देश के विभिन्न शहरों में प्रदर्शन किया

By नीरज कुमार दुबे | Jun 29, 2024

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की सीबीआई द्वारा की गई गिरफ्तारी के खिलाफ आज पार्टी ने देशव्यापी प्रदर्शन किया। दिल्ली में आम आदमी पार्टी के नेता और राज्य सरकार में मंत्री गोपाल राय ने पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं के साथ केजरीवाल की CBI द्वारा गिरफ्तारी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। वहीं देश के अन्य भागों में भी पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए केजरीवाल की रिहाई की मांग की।

इसे भी पढ़ें: AAP के प्रदर्शन पर आया दिल्ली पुलिस का रिएक्शन, कहा- कोई अनुमति नहीं ली गई, अर्धसैनिक बल के जवान तैनात

हम आपको बता दें कि आम आदमी पार्टी का आरोप है कि जब भाजपा को लगा कि केजरीवाल को उच्चतम न्यायालय से जमानत मिल जाएगी, तो उन्होंने इसे रोकने के लिए सीबीआई को आगे कर दिया। आम आदमी पार्टी का आरोप है कि भाजपा उन्हें (केजरीवाल) किसी भी कीमत पर जेल में रखना चाहती है ताकि वह चुनाव से दूर रहें और आप खत्म हो जाए। आम आदमी पार्टी का कहना है कि उसको पूरा विश्वास है कि दिल्ली के सभी लोग मुख्यमंत्री केजरीवाल के साथ खड़े हैं और इस अन्याय के खिलाफ पार्टी की लड़ाई में उनका समर्थन करेंगे।

प्रमुख खबरें

मोहम्मद रिजवान के लिए देश से बढ़कर है इस्लाम, बोले- पाकिस्तान मायने नहीं रखता...

Hathras Stampede: CM Yogi बोले- घटना की होगी न्यायिक जांच, कोई भी दोषी हो सजा मिलेगी

कोलंबिया और ब्राजील ने 1-1 से ड्रॉ खेला, दोनों कोपा अमेरिका के क्वार्टर फाइनल में

हिन्दू होने का गर्व करो, विश्व में बढ़ रही है हिन्दुत्व की स्वीकार्यता