सिद्धू के इमरान को ‘‘बड़ा भाई’’ कहने को आम आदमी पार्टी ने बेहद चिंताजनक बताया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 21, 2021

नयी दिल्ली| कांग्रेस की पंजाब इकाई के प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू द्वारा पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को कथित रूप से ‘‘बड़ा भाई’’ बताने वाला एक वीडियो सामने आने के बाद आम आदमी पार्टी (आप) ने शनिवार को कहा कि यह ‘‘बेहद चिंताजनक’’ है।

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए पंजाब में आम आदमी पार्टी के राजनीतिक मामलों के सह प्रभारी राघव चड्ढा ने सवाल किया कि क्या सिद्धू और पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी भारतीय जवानों की शहादत की कद्र नहीं करते?

चड्ढा ने एक ट्वीट किया, ‘‘यह बेहद चिंता की बात है कि पंजाब के सत्तारूढ़ दल के प्रमुख और मुख्यमंत्री, पाकिस्तानी प्रधानमंत्री और पाकिस्तान के लिए अपने प्यार का इजहार कर रहे हैं, एक ऐसा देश जो आतंकवाद को प्रायोजित करता है, आतंकी मॉड्यूल को अंजाम देता है, पंजाब में टिफिन बम और ड्रोन हथियार, मादक पदार्थ भेजता है। चड्ढा ने सवाल किया, ‘‘क्या सिद्धू और चन्नी हमारे जवानों की शहादत को महत्व नहीं देते?’’

सिद्धू का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया है, जिसमें एक पाकिस्तानी अधिकारी इमरान खान की ओर से उनका स्वागत करते दिखते हैं और पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष यह कहते हुए सुने जा रहे हैं कि खान उनके ‘‘बड़े भाई’’ जैसे हैं और वह उन्हें बहुत प्यार करते हैं।

प्रमुख खबरें

बंगाल के उल्टाडांगा में झुग्गी बस्ती में लगी आग, कोई घायल नहीं

Guru Tegh Bahadur Death Anniversary: गुरु तेग बहादुर को कहा जाता है हिंद की चादर, जानिए उनकी जीवनगाथा

Lemon For Skincare: चेहरे पर नींबू का ऐसे करें इस्तेमाल, नहीं होगा कोई नुकसान

Health Tips: बच्चे के जन्म के बाद खाएं ये मसाले, जल्द होगी रिकवरी