Ram Mandir प्राण प्रतिष्ठा के पहले AAP का बड़ा दांव, दिल्ली की सभी विधानसभाओं में कराएगी सुंदरकांड

By अंकित सिंह | Jan 15, 2024

आम आदमी पार्टी (आप) ने अयोध्या में राम लला के अभिषेक समारोह से पहले दिल्ली के सभी विधानसभा क्षेत्रों में रामायण के एक अध्याय, सुंदरकांड का पाठ आयोजित करने की योजना की घोषणा की है। आम आदमी पार्टी द्वारा दिल्ली की प्रत्येक विधान सभा में प्रत्येक माह के पहले मंगलवार को पाठ करने के लिए एक समर्पित समिति का गठन किया गया है। इस फैसले का खुलासा दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान किया। 

 

इसे भी पढ़ें: Delhi में झुग्गी बस्तियों को लेकर राजनीति, AAP और BJP आमने-सामने, आतिशी ने कहा- लड़ते रहेंगे


सौरभ भारद्वाज ने कहा कि दिल्ली की सभी विधानसभाओं में मंगलवार को सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया जाएगा। आप के सभी विधायक, पार्षद भव्य सुंदरकांड पाठ का आयोजन करेंगे। उन्होंने कहा कि हम दिल्ली के सभी निवासियों को सुंदरकांड पाठ में शामिल होने का निमंत्रण देते हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ये ख़ुशी की बात है कि राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा हो रही है। मैं सभी देशवासियों को बधाई देता हूँ। उन्होंने कहा कि आप विधानसभा, वार्ड और मंडल के स्तर पर सुंदर कांड पाठ और हनुमान चालीसा का 2600 जगह पर आयोजन करेगी। 


अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला का प्राण प्रतिष्ठा समारोह निर्धारित है. हिंदू कैलेंडर के अनुसार, 22 जनवरी पौष माह के शुक्ल पक्ष के बारहवें दिन से मेल खाती है। ज्योतिषीय रूप से, यह सुबह 8:47 बजे तक मृगशिरा नक्षत्र और ब्रह्म योग के साथ संरेखित होता है, उसके बाद इंद्र योग होता है। यह दिन शुभ माना जाता है क्योंकि ऐसा माना जाता है कि समुद्र मंथन के दौरान समुद्र मंथन में सहायता के लिए भगवान विष्णु ने इसी दिन कछुए का रूप धारण किया था।

 

इसे भी पढ़ें: Delhi में सीट बंटवारे का मामला फिट, पर पंजाब को लेकर नहीं मिल रहे AAP और Congress के हाथ


22 जनवरी का महत्व भगवान विष्णु के कछुए के रूप में प्रकट होने और समुद्र मंथन में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका से जुड़ा है। यह देखते हुए कि भगवान राम को भगवान विष्णु का अवतार माना जाता है, इस दिन को राम मंदिर के उद्घाटन के लिए चुना गया है। सुंदरकांड पाठ आयोजित करने का आम आदमी पार्टी का निर्णय इन शुभ आयोजनों के अनुरूप है।

प्रमुख खबरें

Delhi की हालत देख परेशान हुए उपराज्यपाल, Arvind Kejriwal ने दिया आश्वासन, कहा- कमियों को दूर करेंगे

PM Modi को Kuwait के सर्वोच्च सम्मान द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर से किया गया सम्मानित

PM Narendra Modi के कुवैत दौरे पर गायक मुबारक अल रशेद ने गाया सारे जहां से अच्छा

Christmas Decoration Hacks: क्रिसमस सजावट के लिए शानदार DIY हैक