By एकता | Apr 28, 2022
बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान बीते दिन अपनी लाड़ली बेटी इरा खान के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करते नजर आएं। इस दौरान अभिनेता ने अपनी बेटी का मेकअप भी किया। इस बात की जानकारी उनकी बेटी इरा खान ने अपने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर करके दी। यह तस्वीरें इस समय सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही हैं और लोग आमिर खान की तारीफ़ करते नहीं थक रहे हैं।
बुधवार की देर रात इरा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपने पिता आमिर खान के साथ तीन तस्वीरें शेयर की। अपने पिता के साथ अपनी इन तस्वीरों को शेयर करते हुए इरा ने कैप्शन में लिखा, "बताओ मेरा मेकअप किसने किया? यह दिलचस्प है जब आपके पिता आपके पास आते हैं और दावा करते हैं कि वह आपके मेकअप को आपसे बेहतर कर सकते हैं... और वह सच में सही करते हैं। यूट्यूब ट्यूटोरियल किसे चाहिए?" तस्वीरों में इरा खान मुस्कुराते हुए अपना मेकअप फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं।
इरा खान की इन तस्वीरों को अबतक हजारों लोग लाइक कर चुके हैं और कमेंट एक्शन में हर कोई आमिर खान की तारीफ कर रहा है। इसके अलावा हाल ही में इरा खान की कुछ पूल पार्टी की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थीं। तस्वीरों में इरा बिकिनी पहनें पूल में बैठी नजर आ रही थी और काफी हॉट लग रही थी। अभिनेता आमिर खान के प्रोफेशनल वर्क की बात करें तो वह जल्द ही अभिनेत्री करीना कपूर खान के साथ फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' में मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं। फिल्म 11 अगस्त 2022 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।