आमिर ने पानी प्रबंधन प्रतियोगिता के तीसरे सत्र की घोषणा की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 12, 2018

मुंबई। वालिवुड अभिनेता आमिर खान द्वारा गठित पानी फाउंडेशन ने राज्य के 24 से अधिक जिलों में फैले 75 तालुकों के लिए आज सत्यमेव जयते वाटरकप के तीसरे सत्र की घोषणा की। यह प्रतियोगिता विभिन्न गांवों के बीच यह देखने के लिए कराया जाता है कि प्रतियोगिता की अवधि आठ अप्रैल से लेकर 22 मई की समयावधि के दौरान इनमें से कौन जल विभाजक प्रबंधन और जल संरक्षण के लिए अधिक से अधिक काम कर सकता है। 

 

आयोजकों ने बताया कि प्रतियोगिता में जीतने वाले जीतने वाली गांवों को करीब 10 करोड़ रुपया पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़णवीस और उद्योगपति रतन टाटा एवं मुकेश अंबानी सहि पानी फाउंडेशन के सीईओ सत्यजीत भटकल की मौजूदगी में अभिनेता ने आज यहां तीसरे सत्र की घोषणा की। 

पहले सत्र में इसका आयोजन तीन तालुक में किया गया था। दूसरे सत्र की प्रतियोगिताओं के बारे में ब्यौरा देते हुये पानी फाउंडेशन के अधिकारियों ने बताया कि 30 तालुकों के कुल 1,321 गांव ने इसमें हिस्सा लिया था और इस प्रक्रिया में कुल 8,361 करोड़ लीटर पानी का भंडारण हुआ था।

 

आमिर खान ने बताया, ‘‘इस साल एक सुनहरा अवसर और चुनौती है क्योंकि अधिक संख्या में गांव हिस्सा ले रहे हैं, इससे हम पर अधिक दायित्व है। यह एक चुनौती है, यह एक सुनहरा अवसर भी है। इस साल अगर हम योजना को मूर्त रूप देने में कामयाब रहे तो महाराष्ट्र को सूखा मुक्त करने में हमारी कोशिशों को मजबूती मिलेगी।’’

प्रमुख खबरें

Sports Recap 2024: जीता टी20 वर्ल्ड कप का खिताब, लेकिन झेलनी पड़ी इन टीमों से हार

यहां आने में 4 घंटे लगते हैं, लेकिन किसी प्रधानमंत्री को यहां आने में 4 दशक लग गए, कुवैत में प्रवासी भारतीयों से बोले पीएम मोदी

चुनाव नियमों में सरकार ने किया बदलाव, इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड के सार्वजनिक निरीक्षण पर प्रतिबंध

BSNL ने OTTplay के साथ की साझेदारी, अब मुफ्त में मिलेंगे 300 से ज्यादा टीवी चैनल्स