आमदनी अठन्नी... दिग्वेश राठी की बॉलिंग और सेलिब्रेशन ने जीता फैंस का दिल, सोशल मीडिया पर छाया गेंदबाज का अनोखा पोस्टर

FacebookTwitterWhatsapp

By Kusum | Apr 12, 2025

आमदनी अठन्नी... दिग्वेश राठी की बॉलिंग और सेलिब्रेशन ने जीता फैंस का दिल, सोशल मीडिया पर छाया गेंदबाज का अनोखा पोस्टर

आईपीएल में खिलाड़ी जितना एंटरटेनमेंट खिलाड़ी अपनी बैटिंग, बॉलिंग या फील्डिंग से करते हैं, फैंस भी अपने अलग-अलग तरीकों से इसमें पूरा योगदान देते हैं। हर मैच में कोई न कोई ऐसा फैन दिख ही जाता है, जिसका अतरंगी अंदाज हर किसी का ध्यान खींचता है। कभी खूबसूरत महिला फैंस हिट हो जाती हैं तो कभी अजीबोगरीब हरकत करते हुए फैन भी चर्चा में आ जाते हैं। लेकिन लखनऊ सुपर जायंट्स के फैंस ने तो टीम के एक खिलाड़ी के लिए ऐसा पोस्टर बनाया, जिसने महफिल लूट ली। इस पोस्टर में लिखा था कि, 'आमदनी अट्ठन्नी, खर्चा रुपइया' और पोस्टर था दिग्वेश राठी के लिए।


लखनऊ के इकाना स्टेडियम में शनिवार 12 अप्रैल को मेजबान सुपर जायंट्स

और गुजरात टाइटंस के बीच खेले गए मुकाबले के दौरान ये पोस्टर दिखा। लखनऊ की टीम इस मैच में पहले गेंदबाजी कर रही थी। दोपहर को शुरू होने के बावजूद इस मैच के लिए स्टेडियम में फैंस की भारी भीड़ जुटी थी, जिसमें से कई फैंस लखनऊ की जर्सी पहनकर अपना समर्थन दिखा रहे थे, तो कुछ अलग-अलग तरह के पोस्टर दिखाकर टीम को सपोर्ट कर रहे थे। 


लेकिन महफिल लूटी कुछ ऐसे फैंस ने जिन्होंने इस सीजन के स्टार साबित हो रहे स्पिनर दिग्वेश राठी के लिए खास पोस्टर तैयार किया था और इसे स्टेडियम में लगा रहे थे। पीले रंग के इस पोस्टर में जो लिखा था और जो फोटो लगी थी। उसने सबका ध्यान खींच दिया। इस पोस्ट में लिखा था- आमदनी अट्ठन्नी, खर्चा रुपइया। इसके साथ ही दिग्वेश राठी की साइन करते हुए फोटो लगी थी, जिसके कारण वो इस सीजन में काफी पॉपुलर हो गए हैं। 

प्रमुख खबरें

MI vs SRH: ट्रेविस हेड के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड, 2 बार आउट होने के बाद भी नहीं लौटे पवेलियन

धोनी-विराट के बाद अब Rohit Sharma, वानखेड़े में हिटमैन का हुआ स्वैग से स्वागत

PSL में पहले हेयर ड्रायर के बाद अब खिलाड़ी को मिला ट्रिमर, सोशल मीडिया पर फैंस ने लिए मजे

बाबर आजम को टीम से निकाला, बात नहीं मानने पर फ्रेंचाइजी ने लिया फैसला