By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 28, 2021
नयी दिल्ली। संसद का बजट सत्र शुरू होने से एक दिन पहले, आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने बृहस्पतिवार को कहा कि किसान आंदोलन के मुद्दे पर उनकी पार्टी दोनों सदनों की संयुक्त बैठक में राष्ट्रपति के अभिभाषण का बहिष्कार करेगी। आम आदमी पार्टी के अलावा 16 विपक्षी पार्टियों ने भी राष्ट्रपति के अभिभाषण का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है।
कांग्रेस, राकांपा, नेशनल कांफ्रेंस, द्रमुक, तृणमूल कांग्रेस, शिवसेना, समाजवादी पार्टी, रालोद, माकपा, भाकपा, इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग, आरएसपी, पीडीपी, एमडीएमके, केरल कांग्रेस (एम) और एआईयूडीएफ ने शुक्रवार को होने वाले राष्ट्रपति के अभिभाषण का बहिष्कार करने के फैसला लिया है। सिंह ने कहा, “आम आदमी पार्टी, बजट सत्र से पहले राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा शुक्रवार को संसद में दिए जाने वाले अभिभाषण का बहिष्कार करेगी। किसान आंदोलन के मुद्दे पर यह किया जाएगा।