आम आदमी पार्टी झूठ बोल रही, समझौते के तहत दिल्ली को पानी दिया जा रहा: हरियाणा के मुख्यमंत्री

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 23, 2024

दिल्ली की मंत्री आतिशी के पानी की आपूर्ति रोकने के आरोपों के बाद बुधवार को हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि आम आदमी पार्टी (आप) ‘‘झूठ’’ बोल रही है और समझौते के तहत दिल्ली को पानी दिया जा रहा है।

आतिशी ने आरोप लगाया कि 25 मई को मतदान से पहले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की ‘‘नयी साजिश’’ के तहत पड़ोसी राज्य ने राष्ट्रीय राजधानी में पानी की आपूर्ति रोक दी है। सैनी ने करनाल में संवाददाताओं से कहा, ‘‘समझौते के मुताबिक पानी की आपूर्ति (दिल्ली को) जारी है और इसे कोई नहीं रोक सकता।’’

आतिशी के आरोपों का जवाब देते हुए सैनी ने दावा किया कि आम आदमी पार्टी ‘‘लोगों का ध्यान भटकाना चाहती है क्योंकि उसके पास कोई मुद्दा नहीं है। वह केवल झूठ बोल रही है और वह भ्रष्टाचार में लिप्त है।’’

सैनी ने आरोप लगाया कि केजरीवाल ने दिल्ली की जनता से किए वादों को पूरा नहीं किया। उन्होंने भरोसा जताया कि भाजपा हरियाणा की सभी 10 लोकसभा सीट के साथ-साथ करनाल विधानसभा उपचुनाव भी जीतेगी जहां से वह खुद लड़ रहे हैं।

सैनी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि पार्टी ने केवल घोषणाएं कीं लेकिन उसके मुकाबले काम बहुत कम किया। उन्होंने कहा कि इसीलिए लोगों का कांग्रेस से विश्वास उठ गया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस टूट रही है और कोई नहीं जानता कि यह कब ढह जाएगी।

प्रमुख खबरें

गीता पड़ने वाली तुलसी ट्रंप की टीम में शामिल, बनाया खुफिया एजेंसी का डायरेक्टर

जब भाजपा जाएगी, तब नौकरी आएगी...UPPSC विवाद के बीच योगी सरकार के फैसले पर अखिलेश यादव का तंज

DRDO के गाइडेड पिनाका वेपन सिस्टम ने पास किए सभी परीक्षण, अब उत्पादन का रास्ता साफ

Sukhoi-30 MKI जेट के उत्पादन के लिए नासिक प्लांट होगा तैयार, एयरोस्पेस कंपनी HAL ने उठाया बड़ा कदम