जल्द से जल्द करें आधार अपडेट, 14 दिसंबर है आखिरी तारीख

By विंध्यवासिनी सिंह | Dec 09, 2023

आज के समय में भारत वर्ष में हर एक चीज आधार से जुड़ गई है। अब कोई भी व्यक्ति सरकारी डिपार्टमेंट से इसी आधार कार्ड के जरिए पहचाना जाता है, वह चाहें आपका पैन कार्ड हो जिससे आप अपनी इनकम टैक्स भरते हैं या फिर आपका वोटर कार्ड हो जो आधार से जुड़ने जा रहा है। या फिर कोई और सरकारी स्कीम जैसे मनरेगा से लेकर कई सब्सिडी और बैंक में पैसे ट्रांसफर करने तक आधार कार्ड अब लोगों की जीवन रेखा बन चुका है।

  

सच तो यह है कि आधार ने भारत को एक देश के रूप में इसके नागरिकों से जोड़ा है और इससे भी बड़ी बात यह है की धोखाधड़ी भ्रष्टाचार का प्रभाव बड़े लेवल पर कम हुआ है। अब जब सरकारी स्कीमों का पैसा लोगों के बैंक में सीधा पहुंचता है, तो बीच के दलालों को मौका नहीं मिलता है। इसके और भी बहुत सारे फायदे हैं, लेकिन अभी भी कुछ लोगों को आधार में अपनी डिटेल अपडेट करने में मुश्किल आती है, वह चाहें  एड्रेस हो या नाम गलत चला गया हो, तो आपको बता दें कि यह बेहद आसान है। 

इसे भी पढ़ें: CTX Machine: एयरपोर्ट पर गैजट्स को बैग से निकालने की जरूरत नहीं, एयरपोर्ट चेक-इन को बनाएं सरल और आसान, इसके बारे में और जानें

आप कुछ प्रक्रियाओं को फॉलो करके आसानी से अपना आधार कार्ड न केवल अपडेट कर सकते हैं, बल्कि डाउनलोड करके प्रिंट करके उसका जरूरत पड़ने पर इस्तेमाल भी कर सकते हैं। तो आईए जानते हैं कि आधार कार्ड अपडेट करने का सबसे सटीक और एग्जैक्ट प्रक्रिया क्या है?


आधार अपडेट करने के लिए जो डॉक्यूमेंट की आपको जरूरत पड़ने वाली है उनमें आपको एक पहचान पत्र की जरूरत पड़ेगी और दूसरा एड्रेस प्रूफ की। आपको बता दें कि अभी 14 दिसंबर तक आधार अपडेट करने के लिए आपको कोई एक्स्ट्रा शुल्क नहीं देना पड़ेगा, लेकिन14 दिसंबर के बाद आपको इसके लिए ₹50 शुल्क देना पड़ेगा।


आईये जानते हैं इसको अपडेट करने का प्रोसेस 

सबसे पहले आपको UIDAI की वेबसाइट पर जाना है और इसके बाद यहाँ आपको अपडेट आधार के विकल्प पर क्लिक करना पड़ेगा। यहाँ आप अपना आधार नंबर डालेंगे तो आपको OTP मिलेगा। इसके बाद ओटीपी के जरिए लॉगिन कर पाएंगे।

  

यहाँ पर आप डॉक्यूमेंट अपडेट पर क्लिक करें और वेरिफाई करें। इसके बाद आपको नीचे ड्रॉप लिस्ट दिखेगी और यहाँ से आप अपने पहचान पत्र और एड्रेस प्रूफ की स्कैन की हुई कॉपी को अपलोड कर दें।

 

यह प्रक्रिया होने के बाद सबमिट पर क्लिक करेंगे तो आपको एक रिक्वेस्ट नंबर मिलेगा इसके बाद फॉर्म सबमिट हो जाएगा। 


आपको जो रिक्वेस्ट नंबर मिला है इससे आप अपडेट का स्टेटस भी चेक कर सकेंगे। इसमें थोड़ा समय लगता है लेकिन आपका आधार अपडेट हो जाता है।


- विंध्यवासिनी सिंह

प्रमुख खबरें

अबकी बार कुवैत में मिला PM Narendra Modi को सर्वोच्च सम्मान, जानें अब तक कितनें लोगों को इस देश ने इस पुरस्कार से नवाजा है?

AAP जीत गई तब भी अरविंद केजरीवाल नहीं बन सकते CM, संदीप दीक्षित ने कर दिया बड़ा दावा

Sunny Leone को मिला सरकारी लाभ.. सब हुए हैरान! छत्तीसगढ़ सरकार देगी हर महीनें 1000 रुपये, जानें पूरा मामला क्या है?

बिहार NDA में नो कंफ्यूजन! BJP ने कर दिया साफ, इस बार भी पार्टी चलेगी 2020 वाला ही दांव