अमेरिका ने वेनेजुएला जा रहा विमान पकड़ा, 82 बंदूकें और 63,000 राउंड कारतूस से भरा हुआ था विमान

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 19, 2020

मियामी (अमेरिका)। अमेरिका में सीमा शुल्क अधिकारियों ने वेनेजुएला जा रहे एक निजी विमान को पकड़ा है जिसमें एक स्नाइपर राइफल सहित 82 बंदूकें और 63,000 राउंड कारतूस रखे थे। अमेरिकी अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अमेरिकी सीमा शुल्क एवं सीमा सुरक्षा ने मंगलवार को एक समाचार विज्ञप्ति में बताया कि अमेरिका से भारी मात्रा में नकदी और सामान की तस्करी करने और गैर कानूनी रूप से हथियार रखने के आरोप में वेनेजुएला के लुइस अल्बर्टो पैटिनो और ग्रेगरी मेंडेज नामक दो पायलट को शनिवार को गिरफ्तार किया गया।।

इसे भी पढ़ें: अफगानिस्तान में वजूद की लड़ाई लड़ते हिन्दू और सिखों को शरण देने के लिए US कांग्रेस में प्रस्ताव पेश

विज्ञप्ति के अनुसार विमान और उसमें लदा सामान जब्त कर लिया गया। यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि असलहे कहां से खरीदे गए थे। लेकिन इन गिरफ्तारियों के बाद अमेरिका और वेनेजुएला के बीच पिछले कई महीनों से चला आ रहा तनाव बढ़ गया। ‘होमलैंड सिक्योरिटी इंवेस्टिगेशंस’ के विशेष एजेंट जेरेड राइन ने एक हलफनामे में कहा कि गिरफ्तार किए गए लोगों में से एक ने बताया है कि विमान का अंतिम गंतव्य वेनेजुएला था।

प्रमुख खबरें

दिल्ली में अब तक का सबसे कम तापमान दर्ज किया गया

बालासाहेब का शिवसैनिक कभी किसी की पीठ में छुरा नहीं घोंपता: उद्धव

छात्र आंदोलन भड़काने के आरोप में चार टेलीग्राम चैनल के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

उत्तर पश्चिम दिल्ली में जूते के कारखाने में लगी आग,कोई हताहत नहीं