अरुणाचल प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण का एक नया मामला सामने आए

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 19, 2021

ईटानगर। अरुणाचल प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण का एक नया मामला सामने आया है, जिसके बाद मंगलवार को कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 16,812 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। राज्य निगरानी अधिकारी डॉक्टर एल जाम्पा ने बताया कि नया मामला ईस्ट सियांग से जिले से सामने आया है। राज्य में टीकाकरण अभियान शुरू होने के कुछ दिनों में कुल 1,075 स्वास्थ्यकर्मियों को टीके लगाए गए हैं। देशव्यापी टीकाकरण अभियान शुरू होने के पहले दिन 16 जनवरी को 891 लोगों को टीके लगाए गए। वहीं, मंगलवार को 184 लोगों को टीके लगे हैं। राज्य को केंद्र से अब तक कोविशील्ड टीके की 32,000 खुराक मिली है। जाम्पा ने बताया कि राज्य में अब तक 16,699 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और स्वस्थ होने की दर 99.32 फीसदी है। अभी यहां 57 मरीजों का इलाज चल रहा है।

प्रमुख खबरें

Mangalsutra Designs: इस फेस्टिव सीजन में ट्राई करें चेन मंगलसूत्र, पतिदेव भी देखकर हो जाएंगे खुश

मतदान केंद्र में मोबाइल फोन ले जा सकते हैं या नहीं? बॉम्बे हाई कोर्ट ने सुनाया अहम फैसला

OYO के संस्थापक रितेश अग्रवाल 550 करोड़ रुपये निवेश करने को तैयार, कंपनी की कीमत होगी आसमान पर

Margashirsha Amavasya 2024: मार्गशीर्ष अमावस्या के दिन करें इन चीजों का दान, घर में कभी नहीं होगी धन-धान्य की कमी