By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 23, 2019
बदायूं। बदायूं जिले में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अपशब्द कहने एवं अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने के आरोप में एक लेखपाल को निलंबित कर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिये गये हैं। जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने मंगलवार को बताया कि सदर तहसील में तैनात लेखपाल शिव सिंह ने अपने क्षेत्र के किसी किसान को ज्यादा ज़मीन होने का प्रमाण पत्र जारी कर दिया जिससे किसान को किसान सम्मान निधि का धन नहीं मिल सका।
इसे भी पढ़ें: PM मोदी ने बाल गंगाधर तिलक और चंद्रशेखर आजाद को दी श्रद्धांजलि
उन्होंने बताया कि जब किसान ने लेखपाल के पास जाकर इस बारे में बात की और उच्चाधिकारियों से शिकायत की बात कही तो लेखपाल ने प्रधानमंत्री मोदी और खुद उन्हें गालियां देनी शुरू कर दी। किसानों ने लेखपाल से इस पूरी बातचीत का वीडियो बना लिया जो मंगलवार को वायरल हो गया। सिंह ने बताया कि उन्होंने वीडियो का संज्ञान लेते हुए आरोपी लेखपाल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है और उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के आदेश भी दिए हैं।
इस वीडियो को देखने के लिए क्लिक करें: