त्रिपुरा में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और सास की हत्या की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 13, 2024

पश्चिम त्रिपुरा जिले में एक व्यक्ति ने एक सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर अपनी पत्नी और अपनी सास की कथित तौर पर हत्या कर दी। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि आरोपी व्यक्ति एक साल से अधिक समय से अपनी पत्नी से अलग रह रहा था। इसने बताया कि सिपाहीजाला जिले के मधुपुर निवासी 51 वर्षीय आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह व्यक्ति अपने दो बेटों के साथ मधुपुर में रह रहा था जबकि उसकी पत्नी पिछले डेढ़ साल से पश्चिमी त्रिपुरा जिले के नेताजीनगर में अपनी मां के साथ रह रही थी।

उन्होंने बताया कि इस व्यक्ति की पत्नी ने उसके खिलाफ तलाक का मामला दायर किया हुआ था। पश्चिम त्रिपुरा के पुलिस अधीक्षक किरण कुमार ने पत्रकारों को बताया, ‘‘रविवार को उसकी पत्नी ने दुर्गा पूजा के दौरान अपने दो पुरुष मित्रों के साथ खींची गई तस्वीरें सोशल मीडिया पर अपलोड कर दी थीं। तस्वीरें देखकर पति आगबबूला हो गया और उसने पत्नी की हत्या की साजिश रची।’’

उन्होंने कहा, ‘‘जब मां-बेटी घर लौट रही थीं तो आरोपियों ने उन दोनों पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। उनकी मौके पर ही मौत हो गई।’’ उन्होंने बताया कि पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और शवों को खून से लथपथ पाया।

उन्होंने बताया कि आरोपी को एक घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया गया। अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच जारी है और आरोपी को स्थानीय अदालत में पेश किया जाएगा।

प्रमुख खबरें

Sports Recap 2024: जीता टी20 वर्ल्ड कप का खिताब, लेकिन झेलनी पड़ी इन टीमों से हार

यहां आने में 4 घंटे लगते हैं, लेकिन किसी प्रधानमंत्री को यहां आने में 4 दशक लग गए, कुवैत में प्रवासी भारतीयों से बोले पीएम मोदी

चुनाव नियमों में सरकार ने किया बदलाव, इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड के सार्वजनिक निरीक्षण पर प्रतिबंध

BSNL ने OTTplay के साथ की साझेदारी, अब मुफ्त में मिलेंगे 300 से ज्यादा टीवी चैनल्स