ठाणे में एक व्यक्ति ने राजमिस्त्री पर हमला कर उसे घायल कर दिया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 27, 2024

महाराष्ट्र के ठाणे जिले में पुलिस ने एक व्यक्ति को 26 वर्षीय राजमिस्त्री पर हमला करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि राजमिस्त्री के अपनी पत्नी को कैद से रिहा करने के लिये कहने पर आरोपी ने हमला किया।

अधिकारी ने पीड़ित द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत का हवाला देते हुए बताया कि आरोपी ने कुछ दिन पहले डोंबिवली इलाके से महिला (राजमिस्त्री की पत्नी) का कथित तौर पर अपहरण कर लिया था और जब पीड़ित ने आरोपी से पत्नी को छोड़ने के लिए कहा तो उसने उस पर पर हमला कर दिया।

मनपाड़ा पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि आरोपी ने गुस्से में आकर धारदार हथियार से राजमिस्त्री पर हमला कर दिया, जिससे उसके पेट, हाथ और गर्दन पर चोटें आईं।

पीड़ित को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अधिकारी ने बताया कि पीड़ित की शिकायत के आधार पर शनिवार को आरोपी के खिलाफ विभिन्न कानूनी प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया।

प्रमुख खबरें

खेल रत्न, अर्जुन और द्रोणाचार्य अवॉर्ड विजेताओं की पूरी लिस्ट, जानें किसे मिला कौन सा पुरस्कार

Election year in Canada: विपक्षी कंजर्वेटिव पार्टी को मिल रहा 50% सपोर्ट, ट्रूडो को लग सकता है झटका

गाजा पर इजरायल का सबसे घातक हवाई हमला, बच्चों समेत 18 की मौत, 24 घंटे में 30 से ज्यादा की मौत

नए साल पर PM Modi का संकल्प जुमलों से कम नहीं, मल्लिकार्जुन खड़गे का केंद्र पर वार