जम्मू कश्मीर: बारामूला में नाबालिग से बलात्कार के आरोप में एक शख्स गिरफ्तार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 29, 2021

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के बारामूला जिले मेंवन क्षेत्र में नाबालिग लड़की से बलात्कार करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा कि एक व्यक्ति ने जिले में उरी पुलिस थाने को बुधवार को शिकायत दी कि उसकी 13 साल की बेटी से वन क्षेत्र में एक शख्स ने बलात्कार किया और उसे धमकी दी।

इसे भी पढ़ें: हुर्रियत कॉन्फ्रेंस ने की अपने अध्यक्ष मीरवाइज उमर फारूक की रिहाई की मांग

उन्होंने कहा कि आरोपी की पहचान इम्तियाज अहमद खान के रूप में की गयी है। उन्होंने बताया कि उरी पुलिस थाने में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की संबंधित धाराओं के तहत एक मामला दर्ज किया गया है और जांच चल रही है।

इसे भी पढ़ें: अनुच्छेद 370 हटने के बाद कश्मीर में मेक इन इंडिया के तहत क्या हुआ ?

प्रवक्ता ने कहा, ‘‘जांच के दौरान पुलिस दल ने सभी उपलबध माध्यमों का इस्तेमाल करने के बाद शिकायत मिलने के कुछ ही घंटों के भीतर आरोपी को पकड़ लिया। उसे पुलिस थाने लाया गया जहां वह हिरासत में है।

प्रमुख खबरें

पूर्व PM मनमोहन सिंह का निधन, 92 साल की उम्र में दिल्ली के AIIMS में ली अंतिम सांस

सक्रिय राजनीति फिर से होगी रघुवर दास की एंट्री? क्या है इस्तीफे का राज, कयासों का बाजार गर्म

क्या इजराइल ने सीरिया में फोड़ा छोटा परमाणु बम? हर तरफ धुंआ-धुंआ

1,000 नए रंगरूटों को दिया जाएगा विशेष कमांडो प्रशिक्षण, सीएम बीरेन सिंह ने दी जानकारी