Hawaii में Shark के हमले में एक जीवनरक्षक की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 24, 2024

हवाई के ओहू द्वीप के पास रविवार को दोपहर में सर्फिंग कर रहे एक पेशेवर जीवनरक्षक की शार्क के हमले में मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। होनोलुलु आपातकालीन सेवा विभाग के शाइनी एनराइट ने एक बयान में कहा कि होनोलुलु शहर और काउंटी के महासागर सुरक्षा जीवनरक्षक (लाइफगार्ड) तामायो पेरी (49) की गोट द्वीप के पास शार्क के हमले में मौत हो गई।

एनराइट ने बताया कि होनोलुलु महासागर सुरक्षा विभाग और शहर के अग्निशमन, पुलिस और आपातकालीन चिकित्सा सेवा विभागों ने दोपहर एक बजे से ठीक पहले ओहू के उत्तरी तट पर मलाकाहाना में एक व्यक्ति के बारे में सूचना मिलने पर कार्रवाई की।

सूचना में कहा गया था कि संभवत: उस व्यक्ति पर शार्क ने हमला किया है। उनके अनुसार, तमाम कोशिशों के बावजूद पेरी को बचाया नहीं जा सका। उन्होंने बताया कि पेरी जुलाई 2016 से महासागर सुरक्षा विभाग में उत्तरी तट पर एक ‘लाइफगार्ड’ के रूप में काम करता था। एनराइट ने बताया कि हमले के बाद महासागर सुरक्षा कर्मियों ने क्षेत्र में शार्क से खतरे की चेतावनी देने वाली सूचना जारी की।

प्रमुख खबरें

Cyclone Dana: ओडिशा-बंगाल में सामान्य जनजीवन प्रभावित, तेज़ हवाएँ और भारी बारिश, कई इलाकों में हाई अलर्ट

वीरेंद्र सचदेवा को यमुना में डुबकी लगाना पड़ा भारी, रैशेज और खुजली के बाद पहुंचे अस्पताल

Delhi: बस मार्शलों को दिवाली तोहफा, अब प्रदूषण नियंत्रण ड्यूटी पर होगी तैनाती, LG ने CM को दी बड़ी सलाह

Samsung Galaxy S23 Ultra 5G मिल रहा है बेहद सस्ता, यहां जानें कीमत और फीचर्स