औरेया में भीषण सड़क हादसा, 24 मजदूरों की मौत, 36 जख्मी

By अभिनय आकाश | May 16, 2020

लॉकडाउन के बीच पलायन कर रहे प्रवासी मजदूरों की सड़क पर होने वाली मौतों का सिलसिला अब बढ़ने लगा है। एक बार फिर सड़क हादसे ने मजदूरों को अपना शिकार बनाया और 24 प्रवासी सिर्फ संख्या बनकर रह गए। यह भीषण सड़क हादसा उत्तर प्रदेश के औरेया में हुआ है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी अर्चना श्रीवास्तव के अनुसार 24 लोगों ने दम तोड़ दिया जबकि गंभीर रूप से घायल 15 लोगों को पीजीआई में रेफर कर दिया गया है। कानपुर के पुलिस महानिरीक्षक मोहित अग्रवाल ने को बताया कि शनिवार सुबह एक डीसीएम मेटाडोर दिल्ली से मजदूरों को लेकर आ रही थी। इनमें से कुछ मजदूर औरैया और कानपुर देहात मार्ग पर मेटाडोर को रोककर सड़क किनारे एक चाय की दुकान पर चाय पी रहे थे। तभी राजस्थान के जयपुर से मजदूरों को लेकर आ रहे एक ट्रक ने इस मेटाडोर को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों वाहन सड़क किनारे बने गड्ढे में जा गिरे। उन्होंने बताया कि इस हादसे में 24 मजदूरों की मौत हो गयी जबकि 36 मजदूर घायल हो गये।

इसे भी पढ़ें: लॉकडाउन के कारण UP में फंसे 1000 कश्मीरी लोगों को ट्रेन से घर भेजा गया

गौरतलब है कि लॉकडाउन के बीच हाईवे पर इन दिनों दर्द का अंतहीन सिलसिला चल रहा है। रोजी-रोटी के संकट के बीच प्रवासी मजदूर अपने घरों को लौटने की चाह में लगातार सड़क हादसों का शिकार हो रहे हैं। बीते दिनों यूपी के जालौन में प्रवासी मजदूरों से भरी गाड़ी अज्ञात वाहन की चपेट में आकर हादसे का शिकार हो गई थी। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई जबकि 14 मजदूर घायल हो गए थे। वहीं इससे पहले भी मुजफ्फरनगर में रोडवेज की बस ने मजदूरों के एक समूह को कुचल दिया था। 

प्रमुख खबरें

Hair Growth Toner: प्याज के छिलकों से घर पर बनाएं हेयर ग्रोथ टोनर, सफेद बाल भी हो जाएंगे काले

Vivo x200 Series इस दिन हो रहा है लॉन्च, 32GB रैम के अलावा जानें पूरी डिटेल्स

Kuber Temples: भारत के इन फेमस कुबेर मंदिरों में एक बार जरूर कर आएं दर्शन, धन संबंधी कभी नहीं होगी दिक्कत

Latur Rural विधानसभा सीट पर कांग्रेस ने किया दशकों तक राज, बीजेपी को इस चुनाव में अपनी जीत का भरोसा