केरल में एक बच्ची का अपहरण, 10 लाख रुपये फिरौती की मांग

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 28, 2023

केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने सोमवार को कोल्लम जिले के पूयप्पल्ली से छह साल की बच्ची के अपहरण को लेकर बढ़ती चिंताओं के बीच पुलिस को जांच तेज करने का निर्देश दिया है।

मुख्यमंत्री कार्यालय ने एक बयान में कहा कि घटना के कुछ घंटे बाद विजयन ने राज्य पुलिस प्रमुख को घटना की दोषरहित और त्वरित जांच सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। विजयन ने यह भी कहा कि पुलिस सक्रिय रूप से लड़की की तलाश कर रही है। उन्होंने लोगों से घटना के बारे में गलत जानकारी न फैलाने का अनुरोध किया है।

इस बीच, टेलीविजन समाचार चैनलों ने कहा कि लड़कियों के माता-पिता को अपहरणकर्ताओं की ओर से फिरौती के लिए एक बार फिर फोन आया है। कथित ऑडियो रिकॉर्डिंग के अनुसार अपहरणकर्ताओं ने कहा कि लड़की सुरक्षित है और 10 लाख रुपये देने पर बुधवार सुबह उसे वापस कर दिया जाएगा।

अपहरणकर्ताओं ने माता-पिता को पुलिस को सूचित न करने की चेतावनी भी दी। इससे पहले, अपहरण के कुछ घंटे बाद माता-पिता के पास कॉल आई थी और उनसे पांच लाख रुपये फिरौती मांगी गई थी।

वहीं, पुलिस ने बताया कि अपहरणकर्ताओं की संख्या चार होने की आशंका है, जिनमें एक महिला भी शामिल है। पुलिस के अनुसार लड़की जब अपने आठ वर्षीय भाई के साथ ट्यूशन जा रही थी तब सफेद कार में आए अपहरणकर्ताओं ने उसका अपहरण कर लिया।

पूयप्पल्ली थाने के एक अधिकारी ने कहा कि जब लड़के ने उन्हें रोकने की कोशिश की, तो उन्होंने उसे एक तरफ धकेल दिया और लड़की को कार में बिठा लिया। अधिकारी ने कहा, “हमने इलाके के सीसीटीवी कैमरों से फुटेज एकत्र किए हैं और फिलहाल इनकी पड़ताल की जा रही है।”

अधिकारी ने बताया कि घटना शाम चार से साढ़े चार बजे के बीच हुई। उन्होंने कहा कि बहन को बचाने की कोशिश में भाई के घुटनों में चोट लग गई। बच्चों के माता-पिता दो अलग-अलग निजी अस्पतालों में नर्स हैं।

प्रमुख खबरें

Paralympics 2024: नवदीप ने भाला फेंक में निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से जीता सिल्वर, भारत की झोली में 29वां मेडल

Paris Paralympic 2024: सिमरन ने महिलाओं की 200 मीटर रेस में जीता ब्रॉन्ज मेडल, भारत की झोली में आया 28वां पदक

आखिरी बार अप्रैल 2023 में बजरंग पूनिया ने जीता था पदक, नौकरी छोड़ राजनीति में की एंट्री, देखें पहलवान की Networth

बृजभूषण सिंह ने विनेश फोगाट पर साधा निशाना, कहा- वह किसी दिन राहुल गांधी को भी फंसा सकती हैं...