मप्र के पेंच बाघ अभयारण्य में बाघ का चार महीने का शावक मृत पाया गया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 18, 2024

 मध्य प्रदेश के सिवनी जिले के पेंच बाघ अभयारण्य में रविवार को बाघ का करीब चार महीने का एक शावक मृत पाया गया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अभयारण्य के क्षेत्र निदेशक जे. देवप्रसाद ने बताया कि कर्मचारियों ने अरी बफर रेंज में गश्त के दौरान शावक का शव देखा।

उन्होंने बताया कि मृत शावक के शरीर के सभी अंग सुरक्षित हैं। उन्होंने बताया कि शव का पोस्टमार्टम राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण (एनटीसीए) द्वारा निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुसार किया जाएगा।

बाघ शावक के अंगों के नमूने जांच के लिए भेजे जा रहे हैं। अधिकारी ने बताया कि मौत का कारण पोस्टमार्टम के बाद पता चलेगा। उन्होंने कहा कि मामले की गहन जांच की जा रही है।

प्रमुख खबरें

Delhi Air Pollution के कारण दृश्यता हुई कम, धुंध छाने से कई उड़ानें और ट्रेनें बाधित

Kangana Ranaut की Emergency को आखिरकार मिली रिलीज डेट, इंदिरा गांधी की बायोपिक 2025 में होगी रिलीज

अब कनाड़ा में खालिस्तान बनने की प्रक्रिया शुरू

Manipur Violence | रह-रह के धधक रही है मणिपुर में हिंसा की आग! चारों और मौत ही मौत! अमित शाह की समीक्षा बैठक, क्या समस्या का हल निकाल पाएगी सरकार?