वडोदरा में अगरबत्ती कारखाने में भीषण आग, चार घंटे बाद आग पर काबू पाया गया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 24, 2021

वडोदरा। गुजरात के वडोदरा में बुधवार को तड़के अगरबत्ती बनाने के एक कारखाने में भीषण आग लग गई, लेकिन इससे किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मकरपुरा औद्योगिक क्षेत्र में स्थित श्रीजी अगरबत्ती कारखाने में आग लग गई। उन्होंने बताया कि कारखाने के ऊपरी तल पर एक गोदाम में रखे रसायनों के कारण आग तेजी से फैल गयी। अधिकारी ने बताया कि आग पर काबू पाने में लगभग चार घंटे लग गए।

इसे भी पढ़ें: भारत का डिजिटल इकोसिस्टम ऐतिहासिक विकास के दौर से गुजर रहा है: संधू

मकल अधिकारी निकुंज आजाद ने कहा, फोन पर तड़के साढे़ चार बजे आग लगने की सूचना मिली। तत्काल पहला दमकल वाहन मौके पर पहुंचा,लेकिन तब तक आग काफी फैल चुकी थी। आग कच्चे माल के कारण फैली थी, जिसमें रसायन के ड्रम भी शामिल थे। ये ड्रम कारखाने में गोदाम में रखे थे जहां प्रवेश की समुचित व्यवस्था नहीं है। उन्होंने बताया कि आधुनिक तकनीक वाले वाहनों की मदद से यह सुनिश्चित किया गया कि आग आसपास के कारखानों में न फैले।

प्रमुख खबरें

Jhansi hospital fire: कांग्रेस ने जांच और लापरवाही के दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की

संजू सैमसन ने मैच के दौरान लड़की को पहुंचाई चोट, फूट-फूटकर रोती दिखी- Video

मेगा पोर्ट परियोजना के तहत बन रहा Wadhawan Port पश्चिमी महाराष्ट्र को एक वैश्विक व्यापार पावरहाउस में बदलने के लिए तैयार

Gyan Ganga: चाणक्य और चाणक्य नीति पर डालते हैं एक नजर, भाग-6