Harda में पटाखा कारखाने में विस्फोट के एक दिन बाद जिला कलेक्टर, एसपी का तबादला

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 08, 2024

मध्य प्रदेश सरकार ने हरदा में एक पटाखा कारखाने में हुए विस्फोट के एक दिन बाद बुधवार को जिले के कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक (एसपी) का तबादला कर दिया। इस हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई और 200 से अधिक लोग घायल हुए हैं।

सामान्य प्रशासन विभाग (जीएडी) ने शाम को एक आदेश जारी कर हरदा के जिला कलेक्टर ऋषि गर्ग का तबादला कर दिया। इसमें कहा गया है कि आईएएस अधिकारी को उप सचिव बनाया गया है।

गर्ग अपनी नई प्रशासनिक भूमिका में राज्य की राजधानी भोपाल में तैनात होंगे। इससे पहले दिन में राज्य के गृह विभाग ने हरदा के एसपी संजीव कंचन का तबादला आदेश जारी किया।

आदेश में कहा गया है कि आईपीएस अधिकारी को भोपाल में राज्य पुलिस मुख्यालय में सहायक महानिरीक्षक (एआईजी) के पद पर स्थानांतरित कर दिया गया है। भोपाल से लगभग 150 किलोमीटर दूर हरदा शहर के बैरागढ़ इलाके में स्थित पटाखा कारखाने में मंगलवार सुबह विस्फोट हुआ और भीषण आग लग गई। राज्य सरकार ने विस्फोट की विस्तृत जांच करने के लिए अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय समिति का गठन किया है।

प्रमुख खबरें

दोस्त इजरायल के लिए भारत ने कर दिया बड़ा काम, देखते रह गए 193 देश

Nawada Fire: CM Nitish के निर्देश के बाद पुसिल का एक्शन, 16 लोगों को किया गिरफ्तार, पीड़ितों के लिए मुआवजे की मांग

Ukraine पहुंचे भारत के हथियार, रूस हो गया इससे नाराज, विदेश मंत्रालय ने मीडिया रिपोर्ट को बताया भ्रामक

Waqf Board case: आप विधायक अमानतुल्लाह खान की याचिका, दिल्ली हाईकोर्ट ने ईडी से रिपोर्ट मांगी