पश्चिम बंगाल में 99 दुर्गा पूजा पंडालों को राज्य सरकार के पुरस्कारों से सम्मानित किया गया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 02, 2022

पश्चिम बंगाल सरकार ने कोलकाता और आसपास के क्षेत्रों में 99 दुर्गा पूजा पंडालों को ‘‘विश्व बांग्ला शरद सम्मान-2022’’ पुरस्कारों से सम्मानित किया है। एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई है। बयान के मुताबिक, विश्व बांग्ला शरद सम्मान पुरस्कार चार श्रेणियों में दिए गए, जिनमें ‘सर्वश्रेष्ठ में सर्वश्रेष्ठ’, ‘विशेष चयन’, ‘अभिनव विचार’ और ‘पर्यावरण के अनुकूल’ श्रेणी शामिल है।

इसमें बताया गया है कि बंगाल सरकार के मंत्रियों फिरहाद हाकिम और अरूप बिस्वास द्वारा समर्थित चेतला अग्रानी और सुरची संघ को क्रमश: ‘सर्वश्रेष्ठ में सर्वश्रेष्ठ’ श्रेणी के पहले और दूसरे पुरस्कार से नवाजा गया। वहीं, मंत्री सुजीत बोस द्वारा समर्थित श्रीभूमि स्पोर्टिंग क्लब ने इस श्रेणी का छठा पुरस्कार हासिल किया। सूचना एवं संस्कृति मामलों के विभाग की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि निर्णायक दल ने ‘सर्वश्रेष्ठ में सर्वश्रेष्ठ’ श्रेणी में कुल 42 सामुदायिक पूजा पंडालों, ‘विशेष चयन’ श्रेणी में 21 पंडालों, ‘अभिनव विचार’ श्रेणी में 20 पंडालों और ‘पर्यावरण के अनुकूल’ श्रेणी में 16 पंडालों का चयन किया है।

बयान के मुताबिक, ‘पर्यावरण के अनुकूल’ श्रेणी में सॉल्ट लेक एफडी ब्लॉक, कुमारतुली सरबजनिन और युवमैत्री ने शीर्ष तीन पुरस्कार हासिल किए, जबकि ‘विशेष चयन’ श्रेणी में बाटम क्लब, भबानीपुर शीतला मंदिर और फॉरवर्ड क्लब को क्रमशः पहले, दूसरे और तीसरे पुरस्कार से नवाजा गया। इसमें बताया गया है कि बेहला उत्तर हलपारा क्लब, बेहला प्लेयर्स कॉर्नर और बेलगछिया साधारण दुर्गोत्सव को ‘अभिनय विचार’ श्रेणी के शीर्ष तीन पूजा पंडालों के रूप में चुना गया है।

प्रमुख खबरें

इंडिया गठबंधन की कब्र पर खड़ा होगा तीसरा मोर्चा, लेकिन चलेगा कितने दिन?

राहुल गांधी को बड़ी राहत, पुणे कोर्ट से मिली जमानत, जानें क्या है पूरा मामला

हैदराबाद पुलिस ने साइबर धोखाधड़ी गिरोहों पर शिकंजा कसा, 23 गिरफ्तार

IND vs ENG: भारत वर्सेस इंग्लैंड टी20 और वनडे सीरीज का फुल शेड्यूल, जानें मैच टाइमिंग और वेन्यू की पूरी जानकारी