अमेरिकी सीमा पर 911 बच्चे अपने माता-पिता से हुए जुदा: एसीएलयू

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 31, 2019

सैन डिएगो। एक अमेरिकी समूह ने बताया कि सीमा पर बच्चों को उनके माता-पिता से अलग करने पर 2018 में न्यायाधीश द्वारा रोक लगाए जाने के बावजूद 900 से अधिक बच्चे ऐसे हैं जिन्हें सीमा पर अपने परिवारों से जुदा किया गया। ‘अमेरिकन्स सिविल लिबरटीज यूनियन’ ने बताया कि 28 जून 2018 से इस साल 29 जून तक 911 बच्चे अपने परिवारों से अलग हुए हैं। 

इसे भी पढ़ें: अमेरिका में इमरान खान ने मुगल साम्राज्य का हवाला देते हुए विपक्ष पर कसा तंज

इनमें 678 बच्चे ऐसे हैं जिनके माता-पिता पर आपराधिक आचरण के आरोप हैं। अन्य कारणों में किसी गिरोह से कथित संबंध, अस्वस्थ होना या बच्चे की सुरक्षा संबंधी चिंताएं, ‘‘अपुष्ट पारिवारिक संबंध’’ या माता-पिता की बीमारी शामिल हैं। उसने बताया कि अपने परिवार से जुदा होने वाले हर पांच में से एक बच्चे की आयु पांच साल से कम हैं। इन बच्चों में शिशु भी शामिल हैं।

इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान के पीएम इमरान खान के 20 जुलाई को अमेरिका जाने की संभावना

गौरतलब है कि अमेरिकी डिस्ट्रिक्ट जज डाना साब्रॉ ने जून 2018 में आदेश दिया था कि सीमा पर बच्चों को परिवार से अलग करना रोका जाए। ऐसा केवल बच्चों की सुरक्षा जैसी सीमित परिस्थितियों में ही किया जा सकता है। 

प्रमुख खबरें

कर्नाटक में बसों के किराए में 15 फीसदी की बढ़ोतरी, BJP बोली- यह कांग्रेस का खटा खट लूट मॉडल

IND vs AUS:टेस्ट क्रिकेट में रोहित शर्मा को आखिरी बार खेलते देख लिया; सुनील गावस्कर और रवि शास्त्री यही मानते हैं

लाडकी बहिन योजना के फर्जी लाभार्थियों के संबंध में जांच की जाएगी : Aditi Tatkare

Jaswant Singh Birth Anniversary: पूर्व PM वाजपेई के हनुमान कहे जाते थे जसवंत सिंह, जानिए कैसा रहा सियासी सफर