मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 8,970 नये मामले, 84 लोगों की कोरोना से मौत

By दिनेश शुक्ल | May 12, 2021

भोपाल। मध्य प्रदेश में कोरोना के नये मामलों में लगातार कमी देखने को मिल रही है। यहां बीते 24 घंटों में कोरोना के 8,970 नये मामले सामने आए हैं, जबकि 84 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 7,00,202 और मृतकों की संख्या 6,679 हो गई है। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा बुधवार देर शाम जारी कोरोना से संबंधित हेल्थ बुलेटिन में दी गई।

 

इसे भी पढ़ें: मुख्यमंत्री कोविड उपचार योजना में कोरोना के नि:शुल्क इलाज के लिये 80 अस्पताल चिन्हित - डॉ. चौधरी

नये मामलों में इंदौर- 1597, भोपाल- 1304, ग्वालियर- 492, जबलपुर- 666, उज्जैन- 273, सागर- 193, खरगौन- 114, रतलाम- 335, रीवा- 249, बैतूल- 141, विदिशा- 91, धार- 141, सतना- 142, नरसिंहपुर- 154, होशंगाबाद- 107, बड़वानी- 51, शिवपुरी- 279, कटनी- 69, शहडोल- 171, बालाघाट- 106, झाबुआ- 72, सीहोर- 121, छिंदवाड़ा- 36, राजगढ़- 90, रायसेन- 129, मुरैना- 57, नीमच- 91, मंदसौर- 121, देवास- 75, दमोह- 70, शाजापुर- 63, छतरपुर- 77, अनूपपुर- 146, सिंगरौली- 125, सिवनी- 66, सीधी- 183, टीकमगढ़- 36, दतिया-109, गुना- 36, खंडवा- 15, पन्ना- 93, उमरिया- 72, हरदा- 47, मंडला- 51, अलिराजपुर- 11, डिंडौरी- 90, अशोकनगर-25, श्योपुर- 59, भिंड- 31, बुरहानपुर- 26, आगरमालवा- 23, निवाड़ी- 49 मरीज मिले हैं। आज प्रदेश के सभी 52 जिलों में कोरोना के प्रकरण पाये गए।

 

इसे भी पढ़ें: पर्यावरण की शुद्धि ही कोरोना से मुक्ति का माध्यम-सुश्री उषा ठाकुर

स्वास्थ विभाग द्वारा जारी कोरोना बुलेटिन के अनुसार, आज प्रदेश भर में 64,677 सैम्पलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई। इनमें 8970 पॉजिटिव और 55,707 रिपोर्ट निगेटिव आईं, जबकि 253 सैम्पल रिजेक्ट हुए। पॉजिटिव प्रकरणों का प्रतिशत 13.8 रहा। इसके बाद राज्य में संक्रमित मरीजों की कुल संख्या बढक़र 07,00,202 हो गई है। इनमें सबसे अधिक इंदौर में 131707, भोपाल- 108546, ग्वालियर- 49497, जबलपुर- 45201, उज्जैन- 16293, सागर- 13877, खरगौन- 12618, रतलाम- 15080, रीवा- 14123, बैतूल- 11431, विदिशा- 10900, धार- 11283, सतना- 10858, नरसिंहपुर- 10163, बड़वानी- 8031, होशंगाबाद- 9584, शिवपुरी- 10885, कटनी- 8603, बालाघाट- 8000, शहडोल- 8934, छिंदवाड़ा- 6261, झाबुआ- 7475, सिहोर- 8952, राजगढ़- 7612, रायसेन- 8083, नीमच- 7224, मुरैना- 7549, मंदसौर- 7505, देवास- 6848, शाजापुर- 5686, दमोह- 6697, छतरपुर- 7071, अनूपपुर- 7721, सिवनी- 6054, सिंगरौली- 7731, सीधी- 7947, टीकमगढ़- 6424, दतिया- 6421, खंडवा- 3894, गुना- 4703, पन्ना- 6411, उमरिया- 5374, हरदा- 4629, मंडला- 4721, अलिराजपुर- 3389, डिंडौरी- 3940, अशोकनगर- 3303, श्योपुर- 3524, भिंड- 2750, बुरहानपुर- 2433, आगरमालवा- 2874, निवाड़ी- 3367  मरीज शामिल हैं।

 

इसे भी पढ़ें: मध्य प्रदेश में तैयार होंगे देश के पहले म्यूकोरमाइकोसिस यूनिट

राज्य में बुधवार को कोरोना से 84 मरीजों की मौत की पुष्टि हुई है। मृतकों में इंदौर, जबलपुर और सागर में सात, भोपाल, ग्वालियर, बैतूल और रतलाम में पांच, रायसेन में छह, कटनी और हरदा में चार, खरगौन और दतिया में तीन, सतना, सीधी, टीकमगढ़, पन्ना, श्योपुर और निवाड़ी में दो, शिवपुरी, नरसिंहपुर, शहडोल, बड़वानी, बालाघाट, सिंगरौली, अनूपपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, उमरिया और भिंड जिले के एक-एक मरीज शामिल है। इसके बाद राज्य में मृतकों की संख्या बढ़कर 6,679 हो गई है।   

 

इसे भी पढ़ें: ब्लैक फंगस से पीड़ित मरीजों को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने भरपूर सहयोग देने का दिया आश्वासन

मृतकों में सबसे अधिक इंदौर- 1227, भोपाल- 817, ग्वालियर- 448, जबलपुर- 498, उज्जैन- 155, सागर- 199, खरगौन- 196, रतलाम- 244, रीवा- 65, बैतूल- 154, विदिशा- 151, धार- 118, सतना- 87, नरसिंहपुर- 60, बड़वानी- 62, होशंगाबाद- 97, शिवपुरी- 61, कटनी- 71, बालाघाट- 48, शहडोल- 103, छिंदवाड़ा- 113, झाबुआ- 43, सिहोर- 49, राजगढ़- 110, रायसेन- 134, नीमच- 84, मुरैना- 55, मंदसौर- 64, देवास- 42, शाजापुर- 46, दमोह- 115, छतरपुर- 73, अनूपपुर- 61, सिवनी- 25, सिंगरौली- 63, सीधी- 53, टीकमगढ़- 82, दतिया- 71, खंडवा- 88, गुना- 44, पन्ना- 33, उमरिया- 52, हरदा- 59, मंडला- 16, अलिराजपुर- 42, डिंडौरी- 20 अशोकनगर- 21, श्योपुर- 48, भिंड- 18, बुरहानपुर- 35, आगरमालवा- 29, निवाड़ी- 30 व्यक्ति शामिल है।

 

इसे भी पढ़ें: मध्य प्रदेश में किल कोरोना अभियान का हिस्सा बनेंगी महिला प्रेरक

बुलेटिन के अनुसार, राज्य में अब तक 5,83,595 मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर पहुंच चुके हैं। इनमें 10324 मरीज बुधवार को स्वस्थ हुए। अब यहां कोरोना के सक्रिय प्रकरण बढक़र 10,9,928 हो गए हैं। बता दें कि मध्य प्रदेश में फरवरी के दूसरे सप्ताह में सक्रिय प्रकरण एक हजार के नीचे पहुंच गए थे, लेकिन स्वस्थ होने वाले मरीजों की तुलना में नये मामले अधिक संख्या में आने के कारण यहां सक्रिय प्रकरण लगातार बढ़ते जा रहे हैं।