By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 28, 2022
मेघालय की राजधानी के एक बाजार परिसर में शुक्रवार को आग लगने से कम से कम 84 दुकानें जलकर खाक हो गईं। अधिकारियों ने बताया कि सुबह करीब चार बजे लगी भीषण आग में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। कई घंटे की मशक्कत के बाद दमकल की तीन गाड़ियों ने आग पर काबू पाया।
एक दुकानदार ने पीटीआई-को बताया कि लाखों रुपये का माल जल गया है। दमकल विभाग और शिलांग नगर निकाय बोर्ड के अधिकारियों को आशंका है कि शॉर्ट सर्किट के कारण यह घटना हुई होगी। स्थानीय विधायक अम्पारीन लिंगदोह स्थिति का जायजा लेने के लिए मौके पर पहुंचे। विधायक आज मुख्यमंत्री कोनराड के संगमा से मुलाकात कर सकते हैं और प्रभावित दुकानदारों को स्थानांतरित करने पर चर्चा कर सकते हैं।