चंडीगढ़। चंडीगढ़ में कोरोना वायरस संक्रमण के 82 नए मामले सामने आए और दो और संक्रमित मरीजों की मौत हो गई। इसके साथ ही संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 15,886 हो गई और मृतक संख्या बढ़कर 250 हो गई। स्वास्थ्य विबाग द्वारा जारी एक मेडिकल बुलेटिन के अनुसार केंद्र शासित प्रदेश में वर्तमान में 1,052 संक्रमित मरीजों का इलाज चल रहा है।
बुलेटिन के अनुसार सोमवार को 116 लोग संक्रमण से मुक्त होकर अस्पतालों से घर चले गए। अब तक कुल 14,584 लोग संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं। अब तक कुल 1,23,326 नमूनों की जांच की जा चुकी है।