पाकिस्तान में 8 साल के हिंदू बच्चे को मिल सकती है मौत की सजा! ईशनिंदा के तहत दर्ज हुआ केस

By निधि अविनाश | Aug 10, 2021

पाकिस्तान में आठ साल के हिंदू बच्चे के खिलाफ पहली बार ईशनिंदा के तहत मामला दर्ज किया गया है। बता दें कि इस बच्चे को मौत की सजा सुनाई जा सकती है। कोर्ट ने बच्चे को जमानत दे दी थी जिसके विरोध में हीम यार खान जिले में कट्टरपंथियों की भीड़ ने हिंदू मंदिर पर हमला कर दिया था। मिरर की एक रिपोर्ट के मुताबिक, बच्चे पर आरोप है कि उसने मदरसे की लाइब्रेरी में पेशाब कर दिया था जिसके कारण उसे गिरफ्तार कर लिया गया और जेल में एक हफ्ते तक रखा गया। 

इसे भी पढ़ें: अमेरिका के रक्षा मंत्री ने पाकिस्तान सेना प्रमुख से अफगानिस्तान के हालात पर चर्चा की

बता दें कि जब से हिंदु मंदिर में हमला हुआ है तभी से हिंदु समुुदाय में डर का माहौल पैदा हो गया है। एक रिपोर्ट के अनुसार बच्चे के परिवार ने बताया कि बच्चे को ईशानिंदा के बारे में कुछ नहीं पता हैऔर उसे गलत तरीके से इस मामले में फंसाया जा रहा है। पारिवार ने बताया कि, बच्चे को पता ही नहीं है की उसका अपराध क्या है और उसे जेल में एक हफ्ते के लिए क्यों रखा गया था। 

प्रमुख खबरें

Prabhasakshi Newsroom | तबाही के मूड में Kim Jong Un, खतरनाक Drone बनाने के दिए आदेश, आखिर क्या है North Korea का प्लान?

Rahul Gandhi के हेलिकॉप्टर को उड़ान भरने से रोका गया, नहीं मिली थी उड़ने के लिए एटीसी की मंजूरी

बाजारों में मिल रहा है नकली गुड़, कैसे पहचाने असली, सर्दियों में गुड़ खाने के फायदे

Delhi Air Pollution| दिल्ली में बदला ऑफिस का टाइम, CM Atishi ने वायु प्रदूषण को देखते हुए की घोषणा