छत्तीसगढ़ में कोविड-19 के 658 नए मामले

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 31, 2022

रायपुर, 31जुलाई। छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस से 658 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही राज्य में शनिवार तक संक्रमितों की कुल संख्या 11,65,683 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि 30 और लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई, वहीं 462 लोगों ने घर में पृथक-वास की अवधि पूरी की। राज्य में शनिवार को कोरोना वायरस से संक्रमित दो मरीजों की मृत्यु हो गई।

अधिकारियों ने बताया कि संक्रमण के 658 नए मामले आए हैं। इनमें रायपुर से 162, दुर्ग से 93, राजनांदगांव से 66 मामले आए। उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ में अब तक 11,65,683 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है, जिनमें से 11,48,177 मरीज इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हो गए हैं। राज्य में 3440 मरीज उपचाराधीन हैं। राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से अब तक 14,066 लोगों की मौत हुई है।

प्रमुख खबरें

Allu Arjun की जमानत के बाद उनसे मिलने गये कई सितारे, तेलंगाना के CM Revanth Reddy ने टॉलीवुड पर साधा निशाना,पूछा- क्या उनका हाथ या पैर टूट गया?

Boxing Day टेस्ट में टॉप ऑर्डर को... रविंद्र जडेजा ने रोहित-कोहली के लिए कह दी ये बात

Tata ने Starbucks के भारत से बाहर निकलने की खबरों पर की टिप्पणी, जानें क्या है सच्चाई

Winter Health Care: सर्दी से बचने के लिए दूध में मिलाकर पिएं ये 4 चीजें, मौसमी बीमारियों से भी होगा बचाव