By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 26, 2020
मध्यप्रदेश के इंदौर स्थित सरकारी अस्पताल में गुरुवार को कोरोना वायरस से संक्रमित 65 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई। इसके साथ ही गत 24 घंटे में कोरोना वायरस के संक्रमण से मरने वालों की तादाद दो हो गयी है। शासकीय महात्मा गांधी स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इंदौर के ही रहने वाले 65 वर्षीय पुरुष को स्वाइन फ्लू के लक्षणों के साथ शहर के एक सरकारी अस्पताल में हाल में भर्ती कराया गया था लेकिन नये चिकित्सा दिशानिर्देशों के तहत उनकी स्वाइन फ्लू के साथ ही कोरोना वायरस संक्रमण की भी जांच की गयी।
उन्होंने बताया, जांच में उन्हे कोरोना वायरस संक्रमित पाया गया। उनकी बुधवार को इलाज के दौरान मौत हो गयी। इस बीच, बृहस्पतिवार रात जारी सरकारी बुलेटिन के मुताबिक यहां सामने आये नये मामलों में दो महिलाओं और तीन पुरुषों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही इंदौर के सरकारी अस्पतालों में अबतक भर्ती कराए गये मरीजों की संख्या बढ़कर 15 हो गई है। हालांकि इनमें इंदौर के 65 वर्षीय पुरुष और उज्जैन की 65 वर्षीय महिला की गत 24 घंटे में मौत हो चुकी है। इसके अलावा, कोरोनो वायरस संक्रमण के संदेह में यहां के एक सरकारी अस्पताल में भर्ती 47 वर्षीय पुरुष की बृहस्पतिवार तड़के इलाज के दौरान मौत हो चुकी है। हालाांकि, उसकी कोरोनो वायरस की जांच रिपोर्ट निगेटिव आयी है। वह उज्जैन शहर का रहने वाला था। कोरोना वायरस से संक्रमित 65 वर्षीय महिला की यहां के एक सरकारी अस्पताल में बुधवार को इलाज के दौरान मौत हुई थी। मध्यप्रदेश में यह कोरोना वायरस से पहली मौत थी।