Motihari में जहरीली शराब से 6 लोगों की मौत, 10 अस्पताल में भर्ती, नीतीश ने मांगी रिपोर्ट

By अंकित सिंह | Apr 15, 2023

बिहार के मोतिहारी जिले में कथित तौर पर जहरीली शराब पीने से कम से कम 6 लोगों की मौत हो गई है। ये मौतें राज्य के मोतिहारी जिले के लक्ष्मीपुर गांव में हुईं। 10 अन्य लोगों ने भी गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं की शिकायत की और उन्हें अस्पताल ले जाया गया। डीआईजी चंपारण रेंज जयंत कांत ने बताया कि छह लोगों की मौत हो गई है और दो गंभीर सहित 10 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामले में अब तक सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पूरी घटना पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दुख जताया है और रिपोर्ट मांगी है। 

 

इसे भी पढ़ें: Breaking: बिहार के मोतिहारी में जहरीली शराब पीने से 5 की मौत, 12 गंभीर रूप से बीमार


अप्रैल 2016 में, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली सरकार ने राज्य में शराब की बिक्री और खपत पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया। यह एक ऐसा कदम था जिससे नीतीश ने बड़ी संख्या में महिला मतदाताओं साधने की कोशिश की थी। प्रतिबंध के बावजूद, राज्य में काला बाजार में शराब की बिक्री और स्थानीय रूप से निर्मित नकली शराब के सेवन से होने वाली मौतों का सिलसिला जारी है। इस साल फरवरी में राज्य के आबकारी विभाग ने 15 लोगों को गिरफ्तार किया था, जिनमें से आठ शराब कारोबारी थे। इनके पास से अधिकारियों ने देशी-विदेशी ब्रांडेड शराब भी बरामद की थी।

 

इसे भी पढ़ें: Bihar: CM Nitish को गिरिराज की नसीहत, कानून व्यवस्था को लेकर योगी आदित्यनाथ से लेनी चाहिए सीख


छपरा में पिछले साल दिसंबर में कथित तौर पर जहरीली शराब पीने से 80 लोगों की मौत हो गई थी। मृतक के परिजनों का आरोप है कि कालाबाजारी में शराब की बिक्री को लेकर स्थानीय पुलिस के खिलाफ शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। जनवरी में सीवान में कथित तौर पर जहरीली शराब पीने से चार लोगों की मौत हो गई थी. इस घटना के बाद, बिहार पुलिस ने राज्य में शराब के व्यापार, भंडारण और खरीद के मामले में 16 लोगों को गिरफ्तार किया था।

प्रमुख खबरें

DUSU चुनाव में बड़ा उलटफेर, 10 साल बाद बना NSUI का अध्यक्ष, 2 सीटों पर ABVP का कब्जा

जिस लड़के ने Ditch किया, गुस्से में उसी के साथ 14 साल की उम्र में Cher कर बैठी थी ये शर्मनाक हरकत, आत्मकथा में किया खुलासा

बेरोजगार होने का डर, वैष्णो देवी रोपवे परियोजना के खिलाफ कटड़ा में प्रदर्शन, जुटे दो हजार लोग

IPL 2025: भुवनेश्वर कुमार के लिए भिड़ी तीन टीमें, अब विराट कोहली के साथ RCB में खेलेंगे भुवी