धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज यहां नगरोटा बागवान में एकीकृत बिजली विकास योजना का उद्घाटन किया। इसका मकसद राज्य के 54 कस्बों में 24 घंटे बिजली आपूर्ति करना है। केंद्र सरकार द्वारा प्रायोजित इस 110 करोड़ रुपये की योजना के लिए 90% कोष केंद्र सरकार ने और 10% राज्य सरकार ने दिया है।
मुख्यमंत्री ने कहा, ‘इस योजना के तहत बिजली वितरण की व्यवस्था को मजबूत किया जाएगा, नए ट्रांसफार्मर लगाए जाएंगे, इसके राज्य में 33 किलोवाट और 22 किलोवाट के उप कर्षण केंद्रों का उन्नयन किया जाएगा, साथ ही पारेषण के दौरान होने वाले नुकसान को कम करने के लिए बिजली लाइनों का रखरखाव भी किया जाएगा। चुने गए 54 कस्बों में 24 घंटे बिजली की आपूर्ति की जाएगी।’