लॉकडाउन के उल्लंघन के आरोप में मुजफ्फरनगर में 50 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 26, 2020

मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में लॉकडाउन (बंद) के नियमों का उल्लघंन करने के आरोप में अब तक 50 लोगों के खिलाफ मामले दर्ज किए गए हैं। कोरोना वायरस के संक्रमण से निपटने के लिए देश भर में 21 दिन के बंद की घोषणा की गई है। इस बंद की शुरुआत 24 और 25 मार्च की मध्य रात्रि से हुई है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने गुरुवार को बताया कि उल्लंघन करने वालों के खिलाफ बुधवार को 10 मामले दर्ज किए गए। 

इसे भी पढ़ें: राजस्थान सरकार ने ज़रूरतमंद परिवारों के लिये एकमुश्त 310 करोड़ रूपये की राशि जारी की 

उन्होंने कहा, ‘‘बंद के दौरान सड़क पर घूमते पाए जाने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।’’ यादव ने कहा कि बंद के उल्लंघन के कारण 855 वाहन मालिकों पर जुर्माना किया गया और 97 वाहन जब्त किए गए।

इसे भी देखें : देशभर में Coronavirus से 3 और मरे, सरकार ने Lockdown में जनता को दी ये बड़ी राहतें 

प्रमुख खबरें

इजराइल ने अपना हिसाब चुकता कर लिया, लेकिन युद्ध अभी खत्म नहीं हुआ है: प्रधानमंत्री नेतन्याहू

अमेरिका: बाइडन और हैरिस ने सिनवार की मौत को गाजा में युद्ध समाप्ति के लिए मौका बताया

एलडीएफ ने वायनाड लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए वरिष्ठ भाकपा नेता मोकेरी को मैदान में उतारा

राजग राष्ट्रीय प्रगति को आगे बढ़ाने, गरीबों को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध: मोदी