सुरक्षा बलों के कैंप में IED विस्फोट करना चाहते थे आतंकी, मंसूबों को नाकाम कर सेना ने डिफ्यूज किया बम

By रेनू तिवारी | Apr 16, 2022

जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में आतंकियों ने सुरक्षा बलों के निशाना बनाने के लिए एक साजिश रची थी। आतंकियों के मंसूबे पूरे होते उससे पहले सुरक्षा बलों को इस बारे में जानकारी प्राप्त हो गयी। 

 

इसे भी पढ़ें: अब पंजाब की जनता को भी मिलेगी फ्री बिजली, CM भगवंत मान ने राज्य के लिए 300 यूनिट मुफ्त बिजली की घोषणा की

 

जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में सेना के एक शिविर के पास सुरक्षा बलों को शनिवार को एक तात्कालिक विस्फोटक उपकरण (आईईडी) मिला। सेना ने 5 किलो वजनी आईईडी को सफलतापूर्वक डिफ्यूज किया। राजौरी जिला पुलिस ने एक बयान में कहा, "सुरक्षा बलों ने राजौरी गुरदान रोड पर एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस बरामद करके एक आतंकी साजिश को नाकाम कर दिया, जिसे बाद में सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया और नष्ट कर दिया गया।"

 

इसे भी पढ़ें: रामनवमी के दिन हुई हिंसा के बाद हनुमान जयंती पर हाई अलर्ट पर भोपाल पुलिस, ड्रोन से जुलूस की निगरानी


जम्मू-कश्मीर पुलिस के अनुसार, उन्हें विश्वसनीय सूचना मिली थी कि राजौरी गुरदान रोड पर गुरदान चावा गांव में कुछ संदिग्ध गतिविधियां हुई हैं। उसके बाद, सेना और पुलिस के विशेष अभियान समूह की टीमों ने शनिवार तड़के इलाके में एक संयुक्त घेरा और तलाशी अभियान शुरू किया।


तलाशी अभियान के दौरान सड़क पर एक संदिग्ध वस्तु मिली जो आईईडी निकली।बम दस्ते ने एसओपी के अनुसार सामग्री को नष्ट करने के लिए अपने कब्जे में ले लिया और एक नियंत्रित विस्फोट के माध्यम से आईईडी को सुरक्षित स्थान पर नष्ट कर दिया।


प्रमुख खबरें

हमारी लड़ाई अटल है, अविराम है... शपथ ग्रहण समारोह से पहले हेमंत सोरेन का ट्वीट

IND vs AUS: एडिलेड से पहले कैनबरा पहुंची टीम इंडिया, बीसीसीआई ने शेयर की वीडियो

MVA से अलग नहीं होगी उद्धव सेना, संजय राउत बोले- हमने कभी दिल्ली कभी भीख नहीं मांगी

ये बात आप जयराम जी को भी बताइए...जब राज्यसभा में प्रमोद तिवारी को जगदीप धनखड़ ने दी सलाह