महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोविड-19 के 489 नये मामले, 11 मरीजों की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 03, 2021

ठाणे। महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के 489 नये मामले सामने आने के बाद यहां इस बीमारी के मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 5,33,536 हो गई है। एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि ये सभी मामले शुक्रवार को सामने आए थे।

इसे भी पढ़ें: मलेशिया और चिली करेंगे 2023 पुरुष और महिला जूनियर विश्व कप की मेजबानी

संक्रमण के कारण 11 मरीजों की मौत होने के बाद जिले में मृतक संख्या बढ़कर 10,720 हो गई है। उन्होंने बताया कि ठाणे में कोविड-19 से मृत्यु दर दो प्रतिशत है। एक अन्य अधिकारी ने बताया कि पड़ोस के पालघर जिले में, संक्रमण के मामले बढ़कर 1,17,090 हो गए हैं जबकि मृतक संख्या 2,590 है।

प्रमुख खबरें

एनआईए ने मानव तस्करी गिरोह की जांच के सिलसिले में 22 स्थानों पर छापेमारी की

महिलाओं, बच्चों के लिए आंगनवाड़ी में खाद्य गुणवत्ता पर जवाब तलब

झारखंड : नयी सरकार के शपथ ग्रहण के मद्देनजर बृहस्पतिवार को रांची के स्कूल रहेंगे बंद

बिहार सरकार ने पार्टियों के सचेतकों को राज्य मंत्री का दर्जा दिया