RPF Jawan Firing in Train | जयपुर-मुंबई ट्रेन में चली गोली, RPF जवान ने अपने ऑफिसर सहित 4 लोगों को उतारा मौत के घाट

By रेनू तिवारी | Jul 31, 2023

रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के एक जवान ने जयपुर से मुंबई जा रही ट्रेन में सवार चार लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी। पीड़ितों में तीन यात्री और एक आरपीएफ सहायक उप-निरीक्षक (एएसआई) शामिल हैं। रेलवे सुरक्षा बल के कांस्टेबल चेतन ने चारों पीड़ितों को गोली मार दी। घटना सोमवार सुबह करीब 5 बजे वापी और बोरीवली स्टेशन के बीच हुई। आरोपी कांस्टेबल फिलहाल बोरीवली पुलिस स्टेशन में हिरासत में है। घटना जयपुर एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 12956) के बी5 कोच में हुई।

 

इसे भी पढ़ें: Pakistan में राजनीतिक दल के सम्मेलन में आत्मघाती विस्फोट; 44 लोगों की मौत


पुलिस के बयान के मुताबिक, ''31.7.23 को सुबह 5.23 बजे ट्रेन नंबर 12956 पर सूचना मिली कि बी5 कोच में फायरिंग हुई है. इसकी पुष्टि हो गई कि एस्कॉर्ट ड्यूटी पर मौजूद सीटी चेतन ने एस्कॉर्ट प्रभारी एएसआई टीका राम पर गोली चलाई थी। ट्रेन बीवीआई पहुंच गई है और अग्रिम सूचना के अनुसार, एएसआई के अलावा 3 नागरिकों के हताहत होने की भी सूचना है। सीनियर डीएससी बीसीटी साइट पर आ रहे हैं।”

 

इसे भी पढ़ें: BJP मस्जिदों में मंदिर ढूंढेगी तो लोग मंदिरों में बौद्ध मठ ढूंढ़ेंगे: सपा नेता मौर्य


पुलिस के बयान में कहा गया है कि उक्त कांस्टेबल को पकड़ लिया गया है। डीसीपी नॉर्थ जीआरपी को सूचना दे दी गई है। विस्तृत रिपोर्ट का पालन किया जाएगा।

प्रमुख खबरें

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया में पर्थ टेस्ट से पहले केएल राहुल को लगी चोट, टीम मैनेजमेंट की चिंता बढ़ी

Swiggy Instamart पर इस प्रोडक्ट की बिक्री हुई सबसे अधिक, 10 मिनट में सबसे अधिक खरीदते हैं ये

Lawrence Bishnoi Gang के निशाने पर Shraddha Walker हत्याकांड का आरोपी Aftab Poonawala, उसके शरीर के भी होंगे 35 टुकडें? धमकी के बाद प्रशासन अलर्ट

अफगान महिलाओं की क्रिकेट में वापसी, तालिबान के राज में पहली बार खेलेंगी टी20 मैच