By रेनू तिवारी | Jul 31, 2023
रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के एक जवान ने जयपुर से मुंबई जा रही ट्रेन में सवार चार लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी। पीड़ितों में तीन यात्री और एक आरपीएफ सहायक उप-निरीक्षक (एएसआई) शामिल हैं। रेलवे सुरक्षा बल के कांस्टेबल चेतन ने चारों पीड़ितों को गोली मार दी। घटना सोमवार सुबह करीब 5 बजे वापी और बोरीवली स्टेशन के बीच हुई। आरोपी कांस्टेबल फिलहाल बोरीवली पुलिस स्टेशन में हिरासत में है। घटना जयपुर एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 12956) के बी5 कोच में हुई।
पुलिस के बयान के मुताबिक, ''31.7.23 को सुबह 5.23 बजे ट्रेन नंबर 12956 पर सूचना मिली कि बी5 कोच में फायरिंग हुई है. इसकी पुष्टि हो गई कि एस्कॉर्ट ड्यूटी पर मौजूद सीटी चेतन ने एस्कॉर्ट प्रभारी एएसआई टीका राम पर गोली चलाई थी। ट्रेन बीवीआई पहुंच गई है और अग्रिम सूचना के अनुसार, एएसआई के अलावा 3 नागरिकों के हताहत होने की भी सूचना है। सीनियर डीएससी बीसीटी साइट पर आ रहे हैं।”
पुलिस के बयान में कहा गया है कि उक्त कांस्टेबल को पकड़ लिया गया है। डीसीपी नॉर्थ जीआरपी को सूचना दे दी गई है। विस्तृत रिपोर्ट का पालन किया जाएगा।