Kashmir में World Craft Council के 60th Jubilee Celebration में 15 देशों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया

By नीरज कुमार दुबे | Nov 29, 2024

श्रीनगर में इस समय वर्ल्ड क्राफ्ट काउंसिल (डब्ल्यूसीसी) का 60वां जयंती समारोह आयोजित किया जा रहा है। हम आपको बता दें कि यह आयोजन 15 अंतरराष्ट्रीय देशों को एक साथ लाया है। कुवैत, ऑस्ट्रेलिया, फ्रांस, यूके, आयरलैंड तथा मध्य एशिया के कई देश डब्ल्यूसीसी के सदस्य हैं। इन देशों के प्रतिनिधियों के साथ दुनिया के विभिन्न हिस्सों से कारीगर अपने असाधारण शिल्प कौशल का प्रदर्शन करने के लिए एकत्र हुए हैं, जो वैश्विक विरासत के कुंभ जैसा प्रतीत हो रहा है।

इसे भी पढ़ें: World Heritage Week के दौरान Jammu-Kashmir की साहित्यिक और सांस्कृतिक विरासत का अनोखा प्रदर्शन

हम आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर सरकार द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य केंद्र शासित प्रदेश के समृद्ध शिल्प कौशल और सांस्कृतिक विरासत को वैश्विक मंच पर उजागर करना है। यह पहल जम्मू-कश्मीर की पहचान को परिभाषित करने वाली "कारीगर परंपराओं" को संरक्षित और बढ़ावा देने के लिए सरकार की प्रतिबद्धता को भी रेखांकित करती है। इसके चलते एक जीवंत शिल्प बाज़ार भी स्थापित किया गया है, जो जम्मू-कश्मीर की उत्कृष्ट कृतियों को प्रदर्शित कर रहा है। प्रभासाक्षी संवाददाता ने इस कार्यक्रम का जायजा लिया और प्रतिभागियों से बातचीत की।

प्रमुख खबरें

प्रयागराज में आयोजित हो रहे महाकुम्भ मेले का आध्यात्मिक एवं आर्थिक महत्व

दर्द के लिए जबरदस्त है यह आयुर्वेदिक उपाय, गर्म पानी में डालें ये चींजे औ पी जाए, दर्द होगा दूर

सुखबीर बादल का इस्तीफा मंजूर, वर्किंग कमेटी ने लिया फैसला

अहमदाबाद के स्कूल में बेहोश होकर गिर पड़ी 8 वर्षीय बच्ची, संदिग्ध हृदयाघात से मौत