तीन वर्षों में सीमापार घुसपैठ की हुईं 398 घटनाएं, मारे गए 126 घुसपैठी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 16, 2019

नयी दिल्ली। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी ने मंगलवार को बताया कि वर्ष 2016 से 2018 के दौरान सीमापार घुसपैठ की 398 घटनाएं हुईं और इनमें 126 घुसपैठी मारे गए। लोकसभा में निशिकांत दुबे के प्रश्न के लिखित उत्तर में रेड्डी ने यह भी कहा कि घुसपैठ के प्रयासों को विफल करने के दौरान इन तीन वर्षों में 27 सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए और 49 जवान घायल हो गए।

उन्होंने कहा कि साल 2016 में सीमापार घुसपैठ की 1119, साल 2017 में 136 और साल 2018 में 143 घटनाएं हुईं। रेड्डी ने कहा कि घुसपैठ को विफल करने के दौरान चार घुसपैठियों को गिरफ्तार भी किया गया। 

प्रमुख खबरें

Khalistani Terrorists Killed | खालिस्तानी आतंकवादियों को धरने के लिए पंजाब-यूुपी पुलिस ने ऐसे बनाया था प्लान, तीनों आरोपी मुठभेड़ में हुए ढेर

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 628 अंक चढ़ा, निफ्टी 23,800 के पार

GNI Program और Mediology Software की मदद से प्रभासाक्षी ने नई ऊंचाइयों को छुआ

राजस्थान के कई इलाकों में हल्की बारिश, कोहरा