Consulting Company के कार्यकारी से क्रिप्टोकरंसी के नाम पर 38 लाख रुपये की ठगी, मामला दर्ज

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 18, 2024

गुरुग्राम की एक परामर्शदाता कंपनी के कार्यकारी से एक महिला द्वारा कथित तौर पर 38 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक पीड़ित की महिला से विवाह करवाने वाली साइट के माध्यम से दोस्ती हुई थी।

पुलिस ने बताया कि पीड़ित को डीनकॉइन नाम की क्रिप्टोकरेंसी में निवेश करने का प्रलोभन दिया गया और उससे कई अन्य शुल्क मांगे गए। पुलिस के मुताबिक मामले में साइबर अपराध पूर्व थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है और आरोपी को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

परामर्शदाता कंपनी के कार्यकारी नमन अग्रवाल द्वारा की गई शिकायत के मुताबिक उनकी मुलाकात नवंबर 2023 में जीवनसाथी डॉट कॉम के जरिये रिद्धि शर्मा नाम की महिला से हुई थी।

शिकायत के मुताबिक महिला ने दावा किया कि वह पिछले पांच साल से लंदन में रह रही है और वह कोलकाता की मूल निवासी है। कुछ दिनों की बातचीत से वह उसे पसंद करने लगे थे।

अग्रवाल के मुताबिक एक दिन शर्मा ने उन्हें क्रिप्टोकरंसी में निवेश का प्रलोभन दिया और व्हाट्सऐप के जरिये उक्त क्रिप्टोकरंसी की वेबसाइट का लिंक और ग्राहक सेवा का नंबर दिया। उन्होंने बताया कि शर्मा ने कई चरणों में उनसे करीब 38 लाख रुपये की ठगी की।

प्रमुख खबरें

Bigg Boss 18: Edin Rose और Yamini Malhotra बेघर होते वक्त मांग रही थी Karan Veer Mehra से माफी, जानें क्या थी वजह

क्या सच में चाय सेहत के लिए हेल्दी है? यूएस FDA ने ग्रीन सिंगनल दिया

अहमदाबाद में तोड़ी गई बीआर अंबेडकर की मूर्ति, एफआईआर दर्ज, CCTV वीडियो की जांच की जा रही

Blake Lively ने इट्स एंड्स विद अस के को-स्टार Justin Baldoni पर लगाए गंभीर आरोप, यौन उत्पीड़न का केस दायर किया