पश्चिम बंगाल में कोरोना के 3,668 नए मामले सामने आए, 54 मरीजों की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 19, 2020

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 3,668 नये मामले सामने आये। इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़ कर 4,41,885 हो गयी। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन में यह जानकारी दी गयी है। बुलेटिन में कहा गया है कि 54 और मरीजों की मौत होने से प्रदेश में संक्रमण से मृतकों की संख्या 7,820 हो गयी है। 

इसे भी पढ़ें: बंगाल में कोरोना के 3,654 नए मामले सामने आए, 52 मरीजों की मौत

इस बीच 4,429 लोग संक्रमण से मुक्त हुये जिसके साथ ही राज्य में संक्रमण से मुक्त होने वालों की संख्या बढ़कर 4,07,769 हो गई है। राज्य में संक्रमण से स्वस्थ होने की दर बढ़कर 92.28 प्रतिशत है। राज्य में बीते 24 घंटे में 44,519 नमूनों की जांच की जा चुकी है।

प्रमुख खबरें

इस खिलाड़ी ने गौतम गंभीर को बताया ढोंगी, टीम इंडिया के हेड कोच पर लगाए गंभीर आरोप

China-Bangladesh-Pakistan सब का हो गया हिसाब, 48 घंटे भीतर एक साथ 3 पड़ोसी देशों को भारत ने सिखाया सबक

Delhi University के रामजस कॉलेज ने उत्पीड़न के आरोपों में प्रोफेसर को निलंबित किया

पाकिस्तान: डकैतों ने 3 हिंदू युवकों का अपहरण किया, रिहाई के लिए की अजीबोगरीब मांग