AIIMS के 35 डॉक्टर कोरोना वायरस से संक्रमित, सभी ने लगवाया था टीका

By अंकित सिंह | Apr 09, 2021

दिल्ली के एम्स के 35 डॉक्टर कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए है। इन सभी डॉक्टरों ने कोरोना का दोनों टीका लिया था। इससे पहले कोविड-19 की मौजूदा लहर में दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल (एसजीआरएच) में 37 डॉक्टर संक्रमित हो गए हैं और उनमें से पांच को उपचार के लिए भर्ती कराया गया है।

 

इसे भी पढ़ें: महामारी के बीच अनिल विज को सताई किसानों की चिंता, बोले- फिर से वार्ता शुरू करने के लिए कृषि मंत्री को लिखूंगा पत्र


राष्ट्रीय राजधानी में पिछले कुछ हफ्ते में कोरोना वायरस के मामलों में तेज बढ़ोतरी हुई है और पहली बार 7,000 से ज्यादा मामले आए हैं। अस्पताल के सूत्रों ने बताया कि कोविड-19 महामारी की हालिया लहर में 37 डॉक्टरों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। 

प्रमुख खबरें

बालासाहेब का शिवसैनिक कभी किसी की पीठ में छुरा नहीं घोंपता: उद्धव

छात्र आंदोलन भड़काने के आरोप में चार टेलीग्राम चैनल के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

उत्तर पश्चिम दिल्ली में जूते के कारखाने में लगी आग,कोई हताहत नहीं

Maharashtra Elections 2024 । महाविकास अघाड़ी के वादों पर छिड़ी बहस, क्या कांग्रेस के वादे सिर्फ धोखा है?