आंध्र प्रदेश में कोरोना के 3,342 नए मामले, संक्रमितों का आंकड़ा आठ लाख के पार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 24, 2020

अमरावती। आंध्र प्रदेश में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 3,342 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की कुल तादाद बढ़कर 8,04,026 हो गई। अद्यतन स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक, शनिवार को सुबह नौ बजे तक पिछले 24 घंटे में 3,572 मरीज संक्रमण मुक्त भी हुए हैं। इसके साथ ही राज्य में कोविड-19 को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 7,65,991 हो गई है।

इसे भी पढ़ें: आंध्र प्रदेश में कोरोना के 3,765 नए मामले, संक्रमितों का आंकड़ा आठ लाख के पार

बुलेटिन के मुताबिक, गत 24 घंटे में 22 और मरीजों की मौत हुई है। इससे राज्य में संक्रमण से मौत का आंकड़ा 6,566 हो गया। बुलेटिन के मुताबिक, राज्य में फिलहाल 31,469 मरीजों का इलाज चल रहा है। प्रदेश में अब तक कुल 75 लाख से अधिक नमूनों की जांच की जा चुकी है।

प्रमुख खबरें

Mangalsutra Designs: इस फेस्टिव सीजन में ट्राई करें चेन मंगलसूत्र, पतिदेव भी देखकर हो जाएंगे खुश

मतदान केंद्र में मोबाइल फोन ले जा सकते हैं या नहीं? बॉम्बे हाई कोर्ट ने सुनाया अहम फैसला

OYO के संस्थापक रितेश अग्रवाल 550 करोड़ रुपये निवेश करने को तैयार, कंपनी की कीमत होगी आसमान पर

Margashirsha Amavasya 2024: मार्गशीर्ष अमावस्या के दिन करें इन चीजों का दान, घर में कभी नहीं होगी धन-धान्य की कमी