ब्रिटेन में कोरोना वायरस संक्रमण से 315 और लोगों की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 04, 2020

लंदन। ब्रिटेन में कोरोना वायरस संक्रमण से 315 और लोगों की मौत के बाद रविवार को मृतकों की संख्या बढ़कर 28,446 हो गई। ताजा आंकड़ों से संकेत मिल रहे हैं कि ब्रिटेन में मृतकों की संख्या इटली के करीब पहुंच गई है। कोरोना वायरस से बुरी तरह प्रभावित देशों में से एक इटली में अब तक 28 हजार 710 लोग दम तोड़ चुके हैं। ब्रिटेन के मंत्रिमंडल कार्यालय मंत्री माइकल गोव ने 10 डाउनिंग स्ट्रीट से दैनिक ब्रीफिंग में यह आंकड़े जारी किये। 

इसे भी पढ़ें: कोरोना की वजह से पाक के पूर्व पीएम नवाज शरीफ की लंदन में सर्जरी टली

उन्होंने इस बात की भी पुष्टि की कि प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन अर्थव्यवस्था को लॉकडाउन से बाहर निकालने में आसानी के लिये अगले सप्ताह एक विस्तृत योजना तैयार करेंगे। पोव के साथ दैनिक ब्रीफिंग में शामिल एनएचएस इंग्लैंड के राष्ट्रीय चिकित्सा निदेशक प्रोफेसर स्टीफन पोविस ने कहा कि देश में कोरोना वायरस के चलते अस्पताल में भर्ती होने और आईसीयू में भर्ती मरीजों की संख्या में लगातार गिरावट आ रही है। उन्होंने कहा कि मृतकों की संख्या में गिरावट से संकेत मिलता है कि ब्रिटेन वायरस की चरम सीमा को पार कर चुका है।

प्रमुख खबरें

Manipur में फिर भड़की हिंसा, कटघरे में बीरेन सिंह सरकार, NPP ने कर दिया समर्थन वापस लेने का ऐलान

महाराष्ट्र में हॉट हुई Sangamner सीट, लोकसभा चुनाव में हारे भाजपा के Sujay Vikhe Patil ने कांग्रेस के सामने ठोंकी ताल

Maharashtra के गढ़चिरौली में Priyanka Gandhi ने महायुति गठबंधन पर साधा निशाना

सच्चाई सामने आ रही, गोधरा कांड पर बनी फिल्म The Sabarmati Report की PMModi ने की तारीफ