नेपाल में कोरोना संक्रमण के 314 ताजा मामले, अबतक 3,762 व्यक्ति संक्रमित, 14 मरीजों की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 08, 2020

काठमांडू। नेपाल में सोमवार को कोविड-19 संक्रमण के 314 नये मरीज सामने आने के साथ देश में इस महामारी के मामले 3762 हो गये जबकि इस बीमारी से अब तक 14 लोगों की जान जा चुकी है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी। मंत्रालय के अनुसार स्यांगजा जिले में 58 वर्षीय एक व्यक्ति की कोविड-19 से मौत हो गयी, जिसके साथ ही देश में इस बीमारी से अब तक 14 लोगों की जान चली गयी। मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटे के दौरान 20 महिलाओं समेत 314 लोगों के संक्रमित पाये जाने के साथ ही इस महामारी के मामले 3,762 हो गये हैं। 

इसे भी पढ़ें: नामीबिया में फिर से शुरू हुई आवाजाही, इस प्लान के जरिए कोरोना को किया नियंत्रित 

सरकार के अनुसार सोमवार को इस महामारी के 21 मरीजों को ठीक होने पर अस्पतालों से छुट्टी दी गयी। इससे देश में अब तक 488 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। मंत्रालय के मुताबिक फिलहाल कोरोना वायरस संक्रमण के 3,260 मरीजों का देश के विभिन्न अस्पातालों में इलाज चल रहा है तथा अब तक 100,971 परीक्षण किये जा चुके हैं। नेपाल में सभी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर रोक 14 जून तक बढ़ा दी गई है।

प्रमुख खबरें

क्रिसमस कार्यक्रम में पीएम मोदी हुए शामिल, कहा- राष्ट्रहित के साथ-साथ मानव हित को प्राथमिकता देता है भारत

1 जनवरी से इन स्मार्टफोन्स पर नहीं चलेगा WhatsApp, जानें पूरी जानकारी

मोहम्मद शमी की फिटनेस पर BCCI ने दिया अपडेट, अभी नहीं जाएंगे ऑस्ट्रेलिया

अन्नदाताओं की खुशहाली से ही विकसित भारत #2047 का संकल्प होगा पूरा