अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के 311 नए मामले, चार और लोगों की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 02, 2021

ईटानगर। अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के 311 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 36,168 हो गई। राज्य निगरानी अधिकारी (एसएसओ) डॉ. एल जाम्पा ने बताया कि चार और लोगों की संक्रमण से मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 176 हो गई। इनमें से दो लोग नामसाई, एक चांगलांग और एक कैपिटल कॉम्प्लैक्स क्षेत्र से था। नए 311 मामलों में सेकैपिटल कॉम्प्लैक्स क्षेत्र में सर्वाधिक में सर्वाधिक 80, अपर सुबनसिरी में 30, वेस्ट कामेंग में 27, अंजॉ तथा चांगलांग में 20-20, लोअर दिबांग वैली में 19, पापुमपरे में 15, ईस्ट सियांग में 14 और लोहित में 13 मामले सामने आए।

इसे भी पढ़ें: IPO लाने की तैयारी में एनटीपीसी रिन्यूएबल एनर्जी कंपनी, जानिए निवेशकों को कितना होगा फायदा

लेपरादा, लोअर सुबनसिरी, तिरप, लोंगडिंग, कामले, वेस्ट सियांग, पक्के केसांग, सियांग, ईस्ट कामेंग, क्रा दादी जिलों में भी संक्रमण के नए मामले सामने आए। अधिकारी ने बताया कि नए 311 मामलों में से 294 मामले ‘रैपिड एंटीजन’ जांच में, आठ आरटी-पीसीआर जांच में और नौ मामले ‘ट्रूनैट’ जांच में सामने आये। इनमें से 168 लोगों में से कोविड-19 के लक्षण दिखे थे।

इसे भी पढ़ें: कर्नाटक में कांग्रेस की वजह से भाजपा सत्ता में आई, कुमारस्वामी बोले- मुसलमानों को अहसास होना चाहिए

राज्य में अभी 2,783 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है। बृहस्पतिवार को 286 लोगों के ठीक होने के बाद राज्य में संक्रमण मुक्त हुए लोगों की संख्या बढ़कर 33,209 हो गई। राज्य में मरीजों के ठीक होने की दर 91.82 प्रतिशत और नमूनों के संक्रमित आने की दर 6.06 प्रतिशत है। राज्य में अभी तक कुल 7,71,020 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है। इस बीच, राज्य के टीकाकरण अधिकारी डॉ. दिमोंग पाडुंग ने बताया कि जनवरी में शुरू हुए टीकाकरण अभियान के बाद से अभी तक राज्य में 6,10,146 लोगों को कोविड-19 रोधी टीके लगाए गए हैं।

प्रमुख खबरें

सरकार के मंत्री से डायरेक्ट लिंक है, चुटकी में किसी बड़े पद पर आपकी पोस्टिंग करना दूंगा, यह कहकर चोरों ने Disha Patani के पिता से ठग लिए 25 लाख

Prabhasakshi NewsRoom: Oxford University में Kashmir मुद्दे को लेकर विवादित बहस, पाकिस्तानियों को भारतीय छात्रों ने दिया करारा जवाब

Epilepsy Symptoms: इन बीमारियों के होने पर पड़ सकते हैं मिर्गी के दौरे, जानिए कारण और लक्षण

Netflix Boxing Bout | Mike Tyson की 19 साल बाद बॉक्सिंग की रिंग में वापसी, लेकिन Jake Paul को नहीं आया तरस? खेल के दौरान जमकर पीटा