पंजाब में तीन सरकारी मेडिकल कॉलेजों में भरे जाएंगे 300 अस्थायी पद, CM अमरिंदर ने दी मंजूरी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 23, 2020

चंडीगढ़। पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने पटियाला, फरीदकोट और अमृतसर के सरकारी मेडिकल कॉलेजों के लिए 300 अस्थायी पदों को मंजूरी दी ताकि कोरोना वायरस के रोगियों का उपचार किया जा सके। इससे पहले राज्य सरकार के स्वास्थ्य सलाहकार और पीजीआईएमईआर के पूर्व निदेशक के. के. तलवार ने कहा था कि रोगियों के उपचार के लिए प्रत्येक मेडिकल कॉलेज में सौ- सौ कर्मचारियों की तुरंत जरूरत है जिनमें मुख्यत: वरिष्ठ रेजिडेंट चिकित्सक और सहायक प्रोफेसर शामिल हों। 

इसे भी पढ़ें: CM अमरिंदर का बड़ा फैसला, शहीदों के परिवारों को अब 50 लाख देगी पंजाब सरकार

एक सरकारी बयान में बताया गया कि तलवार की सलाह के बाद मुख्यमंत्री ने तुरंत 300 पदों को मंजूरी दे दी और विभाग को निर्देश दिया कि स्नातक छात्रों को वरिष्ठ रेजिडेंट के तौर पर अस्थायी नियुक्तियां दें। बाद में उनके परीक्षा पास करने के बाद इन पदों पर उनकी नियुक्तियों को मंजूरी मिलेगी। उन्होंने सुझाव दिया कि सहायक प्रोफेसर पद पर वॉक इन इंटरव्यू के माध्यम से भर्ती की जा सकती है। सरकारी विज्ञप्ति में बताया गया कि राज्य में कोरोना वायरस की स्थिति की समीक्षा के लिए वीडियो कांफ्रेंस बैठक के दौरान उन्होंने ये निर्देश दिए।

प्रमुख खबरें

Sports Recap 2024: जीता टी20 वर्ल्ड कप का खिताब, लेकिन झेलनी पड़ी इन टीमों से हार

यहां आने में 4 घंटे लगते हैं, लेकिन किसी प्रधानमंत्री को यहां आने में 4 दशक लग गए, कुवैत में प्रवासी भारतीयों से बोले पीएम मोदी

चुनाव नियमों में सरकार ने किया बदलाव, इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड के सार्वजनिक निरीक्षण पर प्रतिबंध

BSNL ने OTTplay के साथ की साझेदारी, अब मुफ्त में मिलेंगे 300 से ज्यादा टीवी चैनल्स