CPCB ने 4 साल में 700 उद्योगों का निरीक्षण किया, 300 से अधिक ने नियमों का किया उल्लंघन: जावड़ेकर

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 13, 2020

नयी दिल्ली। पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने शुक्रवार को लोकसभा को जानकारी दी कि केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) ने देश में पिछले चार साल में 700 उद्योगों का निरीक्षण किया जिनमें से 300 से अधिक पर्यावरण नियमों का उल्लंघन करते और प्रदूषण फैलाते पाये गये।

इसे भी पढ़ें: केंद्रीय मंत्रिमंडल ने अधिकार सम्पन्न ‘‘प्रौद्योगिकी समूह’’ के गठन को मंजूरी दी

जावड़ेकर ने निचले सदन में एक पूरक प्रश्न का उत्तर देते हुए कहा कि सीपीसीबी ने अप्रैल 2016 से मार्च 2020 के बीच पर्यावरण नियमों के अनुपालन का सत्यापन करने के लिए 700 उद्योगों का निरीक्षण किया।उन्होंने कहा, ‘‘सीपीसीबी ने बताया कि जिन 700 उद्योगों का निरीक्षण किया गया, उनमें से 342 उद्योग नियमों का अनुपालन नहीं करते पाये गये।’’

इसे भी पढ़ें: कोरोना वायरस से अर्थव्यवस्था में नरमी, वाहनों की बिक्री में आई इतने प्रतिशत की गिरावट

मंत्री ने कहा कि पर्यावरण (संरक्षण) अधिनियम, 1986 के प्रावधानों के तहत नियमों का अनुपालन नहीं करने के मामले में 159 इकाइयों को कारण बताओ नोटिस/तकनीकी निर्देश जारी किये गये तथा 181 इकाइयों को बंद करने का निर्देश जारी किया गया।

 

 

प्रमुख खबरें

मणिपुर में मोबाइल इंटरनेट सेवाओं पर लगी रोक दो दिन के लिए बढ़ाई गई

Bande Mahalakali Temple: बेंगलुरु के इस फेमस मंदिर में शांत स्वरूप में हैं मां काली, आप भी कर आएं दर्शन

TTD ने 1,000 साल पुरानी भगवान राम की मूर्ति की उंगली की मरम्मत की

उत्तर प्रदेश: ललितपुर में 28 किलोग्राम गांजा बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार