तेलंगाना में कोरोना के2,478 नए मामले, पांच लोगों की संक्रमण से मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 09, 2021

हैदराबाद। तेलंगाना में एक दिन में कोविड-19 के कोविड-19 के 2,478 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,21,182 हो गई। वहीं, पांच लोगों की संक्रमण से मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,746 हो गई। राज्य सरकार ने आठ अप्रैल की रात आठ बजे तक के आंकड़ों के साथ स्वास्थ्य बुलेटिन जारी कर बताया कि सबसे अधिक 402 नए मामले ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) में सामने आए, जबकि मेडचल मल्काजगिरी जिले में 208 और निजामबाद में 176 नए मामले सामने आए। 

 

इसे भी पढ़ें: अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में कोविड-19 के 18 नए मामले


बुलेटिन के अनुसार, 363 और लोगों के ठीक होने के बाद, राज्य में संक्रमण मुक्त हुए लोगों की संख्या बढ़कर at 3,03,964 हो गई। राज्य में15,472 लोगों का अभी कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है। आंकड़ों के अनुसार, राज्य में अभी तक कुल 1.07 करोड़ से अधिक नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है। राज्य में मरीजों के ठीक होने की दर 94.63 प्रतिशत और कोविड-19 से मृत्यु दर 0.54 प्रतिशत है। एक अन्य प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, राज्य में अभी तक करीब 15 लाख लोगों को कोविड-19 रोधी टीके की पहली खुराक और 2.83 लाख से अधिक लोगों को टीके की दूसरी खुराक दी जा चुकी है।

प्रमुख खबरें

Hair Growth Toner: प्याज के छिलकों से घर पर बनाएं हेयर ग्रोथ टोनर, सफेद बाल भी हो जाएंगे काले

Vivo x200 Series इस दिन हो रहा है लॉन्च, 32GB रैम के अलावा जानें पूरी डिटेल्स

Kuber Temples: भारत के इन फेमस कुबेर मंदिरों में एक बार जरूर कर आएं दर्शन, धन संबंधी कभी नहीं होगी दिक्कत

Latur Rural विधानसभा सीट पर कांग्रेस ने किया दशकों तक राज, बीजेपी को इस चुनाव में अपनी जीत का भरोसा