By रेनू तिवारी | Sep 25, 2023
लखनऊ में रविवार देर रात भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) विधायक योगेश शुक्ला के सरकारी आवास पर एक युवक ने जान दे दी। यह घटना शहर के हजरतगंज इलाके में स्थित शुक्ला के सरकारी आवास पर हुई। मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले के हैदरगढ़ निवासी 24 वर्षीय श्रेष्ठ तिवारी के रूप में की गई है।
तिवारी लखनऊ के बख्शी का तालाब (बीकेटी) विधानसभा क्षेत्र के विधायक योगेश शुक्ला से जुड़ी मीडिया टीम के सदस्य थे। पुलिस अधिकारियों को शुक्ला के हजरतगंज आवास के अंदर व्यक्ति का शव लटका हुआ मिला।
पुलिस ने कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि युवक ने पारिवारिक विवाद के कारण आत्महत्या की है। तिवारी की मौत के आसपास की परिस्थितियों का पता लगाने के लिए आगे की जांच चल रही है।
पुलिस ने कहा कि श्रेष्ठ तिवारी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, जबकि मामले की आगे की जांच जारी है।