लखनऊ में भाजपा विधायक के सरकारी आवास के अंदर 24 वर्षीय व्यक्ति ने की आत्महत्या, जानें क्या है पूरा मामला

By रेनू तिवारी | Sep 25, 2023

लखनऊ में रविवार देर रात भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) विधायक योगेश शुक्ला के सरकारी आवास पर एक युवक ने जान दे दी। यह घटना शहर के हजरतगंज इलाके में स्थित शुक्ला के सरकारी आवास पर हुई। मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले के हैदरगढ़ निवासी 24 वर्षीय श्रेष्ठ तिवारी के रूप में की गई है।

 

इसे भी पढ़ें: रमेश बिधूड़ी मामले में बोले ओवैसी, वो दिन दूर नहीं जब संसद में होगी मुसलमानों की मॉब लिंचिंग

 


तिवारी लखनऊ के बख्शी का तालाब (बीकेटी) विधानसभा क्षेत्र के विधायक योगेश शुक्ला से जुड़ी मीडिया टीम के सदस्य थे। पुलिस अधिकारियों को शुक्ला के हजरतगंज आवास के अंदर व्यक्ति का शव लटका हुआ मिला।

 

इसे भी पढ़ें: असदुद्दीन औवेसी ने राहुल गांधी को दी चुनौती, कहा- वायनाड से नहीं हैदराबाद में मेरे खिलाफ लड़के दिखाए चुनाव


पुलिस ने कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि युवक ने पारिवारिक विवाद के कारण आत्महत्या की है। तिवारी की मौत के आसपास की परिस्थितियों का पता लगाने के लिए आगे की जांच चल रही है।


पुलिस ने कहा कि श्रेष्ठ तिवारी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, जबकि मामले की आगे की जांच जारी है।

प्रमुख खबरें

Sports Recap 2024: इन दिग्गजों के नाम रहा साल का आखिरी महीना, बने शतकवीर

Google Chrome में रीडिंग मोड को करें आसानी से इस्तेमाल, आसानी से सेटिंग्स बदलकर उठा सकते हैं फायदा, जानें कैसे?

Maharashtra के गोंदिया में 7 लाख के इनामी नक्सली देवा ने किया सरेंडर, कई मामलों था वांछित

क्रिस्टियानो रोनाल्डो -20 डिग्री सेल्सियस में शर्टलेस होकर पूल में उतरे, ये काम नहीं कर सकते स्टार फुटबॉलर- video