उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के 227 मामले, तबलीगी जमात से जुडे लोगों के 94 मामले

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 04, 2020

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमण के अब तक 227 मामले सामने आये हैं और इनमें से 94 मामले तबलीगी जमात से जुडे लोगों के हैं। प्रमुख सचिव (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने शनिवार को यहां संवाददाताओं से कहा, प्रदेश में अभी तक की जो स्थिति है, कुल मिलाकर कोरोना वायरस से संक्रमण के 227 प्रकरण सामने आये हैं जिनमें से 21 पूर्णतया उपचारित हो चुके हैं। प्रसाद ने कहा, जो एक्टिव मामले हैं, उनका इलाज विभिन्न चिकित्सालयों और मेडिकल कालेजों में हो रहा है। 227 में से 94 मामले तबलीगी जमात से जुडे लोगों के हैं। अब तक हमारे प्रदेश के कुल 27 जनपद इस संक्रमण से प्रभावित हो गये हैं। उन्होंने कहा कि इसमें तबलीगी जमात से जुडे जो लोग हैं, उनसे पिछले दो दिनों में हमारे जनपदों की संख्या काफी बढी है। कुल मिलाकर इस समय मेडिकल क्वारेंटीन (चिकित्सकीय पृथक इकाई) में 3029 लोग हैं। जो लोग दूसरे राज्यों से आये थे और जिनको किसी आश्रय स्थल में ठहराया गया है, वो संख्या अलग है। प्रसाद ने बताया कि ये संख्या दिनों दिन बढ रही है क्योंकि हम निगरानी के बाद इस काबू पाने की बहुत आक्रामक रणनीति अपना रहे हैं। पिछले दो तीन दिनों में हमने जो देखा है, कई जनपदों में संक्रमण गया है तो जरूरी है उसे बढने नहीं दिया जाए इसलिए जो भी संक्रमित व्यक्ति है, उनके जो भी नजदीकी लोग हैं या हाल में जिनसे उनका निकट संपर्क हुआ है, उन सभी लोगों को हम लोग फेसलिटी क्वारेंटीन में ला रहे हैं और उनकी जांच करा रहे हैं ताकि समुदाय में संक्रमण और ना बढे। 

 

इसे भी पढ़ें: कोरोना वायरस: योगी ने बसपा विधायकों को सहयोग करने का निर्देश देने के लिए मायावती को धन्यवाद दिया

उन्होंने बताया कि जो लोग विदेश से प्रदेश में आये हैं, वैसे 57963 लोग निगरानीमें रखे गये हैं। इनमें से 41506 पृथक रहने की 28 दिन की अवधि पूरी कर चुके हैं। विदेश से लौटकर आने वालों को हम 28 दिन तक निगरानी में रखते हैं। अगर उनमें कोई लक्षण नहीं आते तो उनकी निगरानीसमाप्त हो जाती है।

प्रमुख खबरें

26/11 अटैक के गुनहगार अब्दुल रहमान मक्की की मौत, लाल किले पर हमले में भी शामिल था

Prabhasakshi Newsroom | Nitish Kumar की चुप्पी, Tejashwi Yadav ऐक्टिव और Rahul Gandhi का बिहार दौरा! Bihar Politics

बिहार में लोकतंत्र को लाठीतंत्र में बदल दिया गया है... BPSC अभ्यर्थियों के प्रोटेस्ट को प्रशांत किशोर ने किया सपोर्ट

Uttar Pradesh कांग्रेस भी गमगीन, मनमोहन सिंह को बताया अपना मार्गदर्शक